नई दिल्ली:जैसे-जैसे मेला अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे सरस आजीविका मेले ( Saras ajeevika mela ) में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. प्रगति मैदान के बीचोबीच हॉल नंबर 7 (एबीसी) में भारत के विभिन्न राज्यों के सामान लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
47 प्रकार के वेज और 4 तरह के नॉन वेज आचार :सरस मेले में पंजाब के गुरदासपुर जिले से आईं सोआनी एसएचजी की रंजीत कौर बताती हैं कि हमारे स्टॉल नंबर 92 पर 47 प्रकार के वेज आचार के आइटम हैं. वहीं चार प्रकार के नॉनवेज आचार भी बनाती हैं. जिसमें कुछ खास आचार कच्ची हल्दी का आचार, मोरिंगा आचार, लहसन के अचार ये बहुत ही टेस्टी व स्वादिष्ट आचार हैं. मध्यप्रदेश की शिवपुरी जिला से आने वाली गद्दी महराज स्वयं सहायता समूह की विनीता जादौन बताती हैं कि वह नेचुरल आंवला कैंडी, विभिन्न प्रकार के पापड़, कच्चे आम की जेली, पान की जेली, पांच प्रकार के सीड्स से बना हुआ आइटम जो विभिन्न प्रकार के प्रोटीन से युक्त लोगों को उपलब्ध करा रही हैं.