नई दिल्ली:कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसे मजदूरों को आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह लगातार उनके घर पहुंचा रहे हैं. अब तक 42 बसों के जरिए डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों को संजय सिंह ने उनके घर भेजा है. बीते दिन संजय सिंह ने अपने एक साल के संसदीय कोटे वाली सभी 34 हवाई टिकटों को मजदूरों के नाम कर दिया था. आज उन्होंने 180 प्रवासी मजदूरों को चार्टर प्लेन के जरिए बिहार भेजा.
कल भी गए थे मजदूर
ये सभी प्रवासी मजदूर और उनके परिजन संजय सिंह के साथ बस में बैठकर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए. इस दौरान संजय सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि कल मैंने अपने संसदीय कोटे की टिकटों के जरिए प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी. आज कुछ साथियों और अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से 180 सीट का एक चार्टर प्लेन बुक कराकर हम इन्हें भेज रहे हैं.