नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को फिर उन्हें कोर्ट ने पांच दिनों के लिए ईडी की रिमांड पर भेज दिया है. अब 21 मार्च तक सिसोदिया ईडी की रिमांड पर रहेंगे. कोर्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें 22 मार्च को पेश करेगी. इधर, सिसोदिया की रिमांड बढ़ने के बाद ही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भाजपा और मोदी सरकार पर हमलावर हो गए. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने दिल्ली की शिक्षा मॉडल को विदेशों तक पंहुचाया है. उसके साथ पीएम नरेंद्र मोदी आतंकवादियों जैसा सलूक कर रहे हैं.
मनीष सिसोदिया की ED रिमांड 5 दिन और बढ़ी:संजय सिंह ने कहा कि शुक्रवार को अदालत ने फिर से सिसोदिया को शराब नीति मामले में 5 दिन की रिमांड स्वीकृत की है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक द्वेष के कारण दिल्ली सरकार और दिल्ली की शिक्षा मॉडल को बदनाम करने की है. दिल्ली की जनता ने आप की सरकार बनाई, इसलिए दोनों नेताओं को जेल में डाला गया. मनीष का घर खोद दिया गया, गांव में छापेमारी की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला. जब सीबीआई के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री की जमानत की याचिका पर सुनवाई थी, तभी ईडी जाग गई और पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड मांग ली. अब 7 दिन में पूछताछ से मन नहीं भरा तो फिर से 7 दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड दी.