नई दिल्ली:31 अगस्त को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर एक सम्मेलन करने वाले थे, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया है.
संजय सिंह ने विजय गोयल पर ली चुटकी इसका कारण भाजपा नेतृत्व की इसके प्रति असहमति बताया जा रहा है. वहीं भाजपा के भीतर के इस अंदरूनी लड़ाई से आम आदमी पार्टी को भाजपा को घेरने का मौका मिल गया है.
विजय गोयल का सम्मेलन हुआ कैंसिल
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 31 अगस्त को अनाधिकृत कॉलोनियों को लेकर विजय गोयल सम्मेलन करने वाले थे, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया है. अरविंद केजरीवाल ने जब से अनाधिकृत कॉलोनियों को रजिस्टर करने की बात कही, इन लोगों का विरोध शुरू हो गया. ये लोग श्रेय लेने के चक्कर में दिल्ली के लोगों का नुकसान करने पर तुले हैं.
'दिल्ली बीजेपी में सीएम बनने की होड़'
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली बीजेपी में होड़ मची हुई है सीएम बनने की. इसलिए कभी विजय गोयल तो कभी मनोज तिवारी अलग-अलग बयानबाजी करने लगते हैं. भाजपा के भीतर इतनी लड़ाईयां हैं कि ये तय नहीं कर पा रहे कि किस मुद्दे को कौन उठाएगा. संजय सिंह ने यह भी कहा कि मैं दिल्ली के नेतृत्व से कहना चाहूंगा कि अपने मुख्यमंत्री पद की होड़ में दिल्ली के लोगों का नुकसान मत करो. दिल्ली सरकार अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक देने जा रही है, उसमें रोड़े मत अटकाओ.
उन्होंने यह भी कहा कि हम दिल्ली के लोगों की भलाई का काम कर रहे हैं. 70 प्वाइंट एजेंडे पर काम कर रहे हैं, हमने दिल्ली की जनता का विश्वास जीता है और अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.
अनाधिकृत कॉलोनी का उछाला था मुद्दा
गौरतलब है कि अनाधिकृत कॉलोनियों के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश के दो प्रमुख नेता अलग-अलग अपने अपने तरीके से सामने आते रहे हैं. मनोज तिवारी ने इसी मुद्दे पर जिस दिन उपराज्यपाल से मुलाकात की, उसी दिन विजय गोयल इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
वहीं विजय गोयल इसी मुद्दे पर आयोजित होने वाले तालकटोरा स्टेडियम के सम्मेलन में लोगों को आमंत्रित करने मनोज तिवारी के संसदीय क्षेत्र में भी पहुंच गए थे, लेकिन अब उसे कैंसिल कर दिया गया है और आम आदमी पार्टी इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी को घेर रही है.