दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'मौत के आंकड़ों पर ओछी राजनीति कर रही थी बीजेपी', HC ने सब कर दिया क्लियर - मरने वालों की संख्या

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में लगातार भाजपा कोरोना संकट में दिल्ली सरकार का सहयोग करने की बजाय मौत के आंकड़ों पर घटिया आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रही थी.

sanjay singh
संजय सिंह

By

Published : May 25, 2020, 12:38 PM IST

नई दिल्ली: विपक्षी पार्टियां लगातार दिल्ली सरकार पर कोरोना वायरस से हो रही मौतों को लेकर हमला बोल रहे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर निम्न स्तर की राजनीति का आरोप लगाया है.

अब इस मामले पर संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में लगातार भाजपा कोरोना संकट में दिल्ली सरकार का सहयोग करने की बजाय मौत के आंकड़ों पर घटिया आरोप लगाकर ओछी राजनीति कर रही थी.

माननीय उच्च न्यायालय के मौत के आंकड़ों पर दायर याचिका खारिज करने से साफ हो गया है कि भाजपा निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में माना है कि सरकार द्वारा जो भी आंकड़ा ज़ारी किए गए हैं, उनमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है.

संजय सिंह ने आगे कहा कि हाईकोर्ट ने साथ में ये भी माना है कि डेथ ऑडिट कमिटी पूरी तरह से सक्षम है और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही आंकड़े जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details