नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा में देसी शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब की बोतल बेच रहा था. आबकारी विभाग ने छापा मारकर टेस्ट परचेंज किया तो सेल्समैन ने आबकारी विभाग के लोगों के साथ गाली गलौज और मारपीट की. फिलहाल इस मामले में थाना सेक्टर 24 पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि सेल्समैन राजेश सक्सेना की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तोमर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक गौरव चंद ने बीती रात एक रिपोर्ट दर्ज कराई. उनका कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि चौड़ा रघुनाथपुर गांव स्थित देसी मदिरा की दुकान पर प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब की बोतल बेची जा रही है. आबकारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ वहां पर छापा मारा. टेस्ट परचेंज के दौरान पाया गया कि प्रिंट रेट से अधिक पैसे लेकर शराब की बोतल बेचा जा रहा है. उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग ने आरोपी राजेश सक्सेना को पकड़ लिया. इसी बीच वह अपने दो अन्य साथी करण सिंह तथा अनिल सक्सेना को मौके पर बुला लिया और विभाग के लोगों के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया.