दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी, कोर्ट का राहत देने से इनकार - ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की बरामदगी मामला

साकेत कोर्ट ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

saket court issued notice to delhi police on navneet kalra anticipatory bail petition
नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका

By

Published : May 10, 2021, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर्स की बरामदगी के मामले में आरोपी नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. वहीं कोर्ट ने कालरा को कोई भी राहत देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को कल यानी 11 मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया.

वेयरहाउस से बरामद किए थे कंसेंट्रेटर्स

दिल्ली पुलिस नवनीत कालरा की तलाश कर रही है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने खान मार्केट के एक रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए थे. उसके बाद पुलिस ने छतरपुर में छापा मारकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने 387 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मैट्रिक्स सेलुलर कंपनी के वेयरहाउस से बरामद किए थे.


ये भी पढ़ें:-नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी

4 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

पिछले 6 मई को पुलिस ने लोधी कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट से 419 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त किए थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गौरव, सतीश सेठी, विक्रांत और हितेश को गिरफ्तार किया था. इन चारों ने मैट्रिक्स सेलुलर के छतरपुर स्थित वेयरहाउस का खुलासा किया था. पिछले 7 मई को दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट को बताया था कि उसने रेस्टोरेंट से 105 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बरामद किए हैं. इसके अलावा टाऊन हॉल नामक एक दूसरे रेस्टोरेंट से 96 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जब्त किए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details