दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Shraddha Murder Case: साकेत कोर्ट ने आफताब को दी वकील बदलने की अनुमति, आरोप पत्र पर लिया संज्ञान

दिल्ली के श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में अब साकेत कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है. कोर्ट ने आरोपी आफताब को वकील बदलने की अनुमति दे दी है. आरोप पत्र के पुनरीक्षण के बाद कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा.

श्रद्धा मर्डर केस  Saket court allows accused Aftab to change lawyer
श्रद्धा मर्डर केस Saket court allows accused Aftab to change lawyer

By

Published : Feb 8, 2023, 11:28 AM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस द्वारा साकेत कोर्ट में पेश किए गए 6629 पेज के आरोप पत्र पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. इस दौरान आरोपी आफताब पूनावाला को ऑन कैमरा पेश किया गया. वहीं किसी भी मीडियाकर्मी को कोर्ट रूम में दाखिल नहीं होने दिया गया. कोर्ट आरोप पत्र के पुनरीक्षण के बाद 21 जनवरी को इस मामले में सुनवाई करेगा. इससे पहले 24 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत में आरोप पत्र पेश किया था.

अब इस मामले में कोर्ट ने आरोपी आफताब को वकील बदलने की अनुमति दे दी है. पुलिस ने इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए एक पैरवी टीम का गठन किया है, जिसको दिल्ली दंगा मामले में दिल्ली पुलिस की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अमित प्रसाद लीड करेंगे. आरोप पत्र में आरोपी आफताब और मृतक श्रद्धा का मोबाइल, लैपटाप, दोनों के सोशल मीडिया के खातों की जांच, काल रिकॉर्ड विवरण, जीपीएस लोकेशन, क्रेडिट कार्ड व अन्य माध्यमों से हुए भुगतान का विवरण और श्रद्धा के दोस्तों और आफताब के दोस्तों से पूछताछ आदि को लिया गया है. आफताब के नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट और डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद आरोप पत्र तैयार किया गया और कोर्ट में दाखिल किया गया है.

इस मामले में दर्ज की गई एफआईआर में पुलिस ने दो धाराएं लगाई हैं, जिनमें धारा 302(हत्या) और धारा 201(सुबूत मिटाना) लगाई गई है. आरोपी को अधिकतम मौत की सजा और न्यूनतम उम्रकैद हो सकती है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या इसलिए की थी कि वह वारदात वाले दिन अपने एक दोस्त से मिल कर आई थी. जब वह घर आई तो दोनों में विवाद हुआ इसके बाद आफताब ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी.

हीट ब्लोअर से जलाया श्रद्धा का चेहरा:मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि आरोपी आफताब ने न केवल श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए, बल्कि चेहरा बिगाड़ने के लिए बाल और खाल जलाने के लिए हीट ब्लोअर का इस्तेमाल किया. वहीं हड्डियों को ठिकाने लगाने के लिए ग्राइंडर का इस्तेमाल कर हड्डियों का चूरा बना कर फेंक दिया. पुलिस ने आरोप पत्र में कबूलनामा का भी जिक्र किया है. हालांकि कानूनी दृष्टि से यह कबूल नामा कोर्ट में स्वीकार्य नहीं है.

यह भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: 100 गवाह और 3,000 पन्नों का आरोप पत्र खोलेगा श्रद्धा हत्याकांड का राज

यह थी घटना: दिल्ली के महरौली इलाके में 28 वर्षीय आफताब ने विगत वर्ष मई में श्रद्धा वॉकर की हत्या की थी. श्रद्धा, आफताब की लिव-इन पार्टनर थी. श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखा था और उन्हें कुछ दिनों में महरौली के आसपास के जंगलों में फेंक दिया था. श्रद्धा के पिता विकास की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने विगत 10 नवंबर को गुमशुदगी का केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार कर लिया था.

यह भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: अपने दोस्त से मिलकर आई थी श्रद्धा, इसलिए हत्या की, चार्जशीट में खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details