दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

साहित्य अकादमी का पुस्तक मेला 'पुस्तकायन' 1 दिसंबर से, जानें टाइमिंग सहित हर जानकारी - दिल्ली पुस्तक मेला 2023

Delhi Book Fair: साहित्य अकादमी के परिसर में पुस्तक मेला 'पुस्तकायन' का द्वितीय संस्करण आयोजित किया जा रहा है. यह पुस्तक मेला प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 बजे से सायं 8 बजे तक 1 से 9 दिसंबर 2023 तक चलेगा.

पुस्तक मेला 'पुस्तकायन'
पुस्तक मेला 'पुस्तकायन''

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 29, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Nov 29, 2023, 9:04 PM IST

नई दिल्ली:साहित्य अकादमी के परिसर में एक पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है. यह पुस्तक मेला 1 से 9 दिसंबर तक चलेगा. 9 दिन चलने वाले इस मेला का उद्घाटन 1 दिसंबर को संस्कृति राज्य मंत्री, भारत सरकार अर्जुन राम मेघवाल करेंगे. साथ ही वह अकादमी पुस्तकालय में बच्चों के लिए नवनिर्मित "चिल्ड्रन कॉर्नर" का भी उद्घाटन करेंगे.

'पुस्तकायन' पुस्तक मेला के द्वितीय संस्करण में इस बार 40 से अधिक महत्त्वपूर्ण प्रकाशक शामिल हो रहे हैं. साहित्य अकादमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि पुस्तक मेला संस्कृति और पढ़ने की रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है. 'पुस्तकायन' पुस्तक मेले में अनेक साहित्यिक कार्यक्रमों के साथ ही कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

नौ दिनों तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में विभिन्न भारतीय भाषाओं के लगभग 50 लेखक व कलाकार शामिल हो रहे हैं. मेले के दौरान आयोजित साहित्यिक कार्यक्रमों में मुशायरा, कवि सम्मेलन, युवा साहित्य, बहुभाषी रचना-पाठ, पैनल चर्चा एवं अपने प्रिय लेखक से मिलिए जैसे कई कार्यक्रम रखे हैं. मेले में बच्चों के लिए कार्टून कार्यशाला एवं उनके प्रिय बाल लेखकों से मिलने के कार्यक्रम रखे गए हैं.

साहित्य अकादमी की पुस्तक मेला 'पुस्तकायन' 1 दिसंबर से शुरू, जानें टाइमिंग सहित हर जानकारी

जानकारी के मुताबिक, पुस्तक मेले के दौरान शामिल होने वाले कुछ मुख्य लेखक ममता कालिया, अनामिका, बलदेव सिंह, चंद्रभान ख्याल, खालिद जावेद, प्रकाश मनु, बुद्धिनाथ मिश्र, ज्ञानप्रकाश विवेक, खालिद महमूद, महुआ माजी, माधव जोशी, इरशाद खान सिकंदर आदि है.

बता दें, अकादमी परिसर में दूसरी बार आयोजित किए जा रहे इस पुस्तक मेले में साहित्य अकादेमी के अतिरिक्त देश के अन्य महत्त्वपूर्ण प्रकाशकों की पुस्तकें विशेष छूट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

Last Updated : Nov 29, 2023, 9:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details