दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोबाइल चोरी करने के 1 घंटे के अंदर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार - सदर बाजार

पुलिस ने सदर बाजार थाने के हिस्ट्री शीटर को गिरफ्तार कर चोरी के मामलों को सुलझा लिया है. बुधवार रात एक शख्स निशांत खत्री सदर बाजार किसी काम से आया. उस दौरान नाला रोड पर बदमाश ने पीछे से हमला कर दिया और उसका फोन लूट कर भाग गया. तहरीर मिलने पर कॉन्स्टेबल ने उसे ग्रीन मार्केट के पास पकड़ा. साथ ही चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया.

Sadar Bazar Police arrested History sheeter in mobile theft case
पुलिस की गिरफ्त में आया हिस्ट्रूी शीटर

By

Published : Sep 12, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्ली:उत्तरी जिले की सदर बाजार थाना पुलिस ने वारदात के एक घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तार कर केस को सुलझा लिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी सदर बाजार थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश है. जिसकी पहचान हनी उर्फ किला के रूप में हुई. सदर बाजार थाना पुलिस ने हनी की गिरफ्तारी के बाद चोरी के और भी 5 मामले हल कर लिए है.

पुलिस की गिरफ्त में आया हिस्ट्रूी शीटर

पीछे से हमला कर काटी गर्दन


घटना बीती बुधवार रात करीब 8:30 बजे की है. जब वसंत कुंज के मॉल में काम करने वाला निशांत खत्री नाम का युवक सदर बाजार किसी काम से आया. जब निशांत नाला वाला रोड पर पहुंचा, तो सामने से एक अनजान शख्स आया और उसने पीछे से हमला कर निशांत की गर्दन काट दी. जब उसे होश आया, तो उसने पाया कि उसका मोबाइल फोन उसकी जेब में नहीं है.

पुलिस को देखकर आरोपी ने की भागने की कौशिश


घटना के बाद पीड़ित सदर बाजार थाने की तलाश कर रहा था, इसी बीच उसे रास्ते में कॉन्स्टेबल रोहतास मिला और पूरी घटना के बारे में बताया. कॉन्स्टेबल रोहतास पीड़ित को थाने ले गया. जहां पर उससे आरोपी के बारे में पूछताछ की गई. पीड़ित ने घटना की जगह के बारे में भी बताया. जहां पर उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया था.

पीड़ित और पुलिसकर्मी जब इलाके की ग्रीन मार्केट के पास पहुंचे, तो दोनों को एक साथ देख कर आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा. जिसे कॉन्स्टेबल रोहताश ने पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसकी जेब से पीड़ित का मोबाइल फोन भी मिला.

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


कॉन्स्टेबल रोहताश आरोपी को थाने ले गया. जहां पर उसकी पहचान हनी उर्फ किला के रूप में हुई. जो सदर बाजार थाना इलाके का घोषित अपराधी है. पुलिस पूछताछ में हनी ने वारदात को स्वीकार भी कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुराने 5 और भी चोरी के मामले सुलझ गए. इसके अलावा तलाशी के दौरान उसके पास से 2500 रुपये भी बरामद किए गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details