दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्रिसमस: लाखों लोगों के स्वागत के लिए तैयार सेक्रेड हार्ट चर्च - सेंट्रल दिल्ली

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चर्च के पादरी फादर पैट्रिक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी प्रभु येशु के लिए चर्च में तमाम तैयारियां की गई हैं. यहां पर 23 फीट का बड़ा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. रात 11 बजे से प्रार्थना शुरू होगी जो कल पूरे दिन चलेगी. साथ ही, कल आने वाले सभी श्रद्धालुओं को केक दिया जाएगा.

sacred heart church all set to welcome people on Christmas
सेक्रेड हार्ट चर्च

By

Published : Dec 25, 2019, 6:53 AM IST

Updated : Dec 25, 2019, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: क्रिसमस को लेकर राजधानी दिल्ली में तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इसी क्रम में सेंट्रल दिल्ली की मशहूर सेक्रेड हार्ट कैथ्रेडल चर्च बड़े दिन के मौके पर लाखों लोगों के स्वागत के लिए तैयार है. 25 दिसंबर के दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यहां पूजा-अर्चना में शामिल हो सकते हैं.

लाखों लोगों के स्वागत के लिए तैयार सेक्रेड हार्ट चर्च
क्रिसमस के किए खास तैयारियां

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चर्च के पादरी फादर पैट्रिक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी प्रभु येशु के लिए चर्च में तमाम तैयारियां की गई हैं. यहां पर 23 फीट का बड़ा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. रात 11 बजे से प्रार्थना शुरू होगी जो कल पूरे दिन चलेगी. साथ ही, कल आने वाले सभी श्रद्धालुओं को केक दिया जाएगा.

क्यों जरूरी है दिन!

उन्होंने बताया कि क्रिसमस किसी एक धर्म तक ही सीमित नहीं है बल्कि हर व्यक्ति का त्योहार है. यह त्यौहार हमें यीशु मसीह के आदर्शों पर चलने की सीख देता है जिसपर चलते-चलते उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई. ये दिन उस मसीह का है, जिसने हम लोगों की खातिर ही सर्वोच्च बलिदान दिया.

दिग्गज हो सकते हैं शामिल

फादर पैट्रिक ने बताया कि हर साल यहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लाखों लोग आते हैं. राजनीति की बात करें तो भी यहां पर कई VVIP लोग आते हैं. उन्होंने कहा कि चर्च की तरफ से किसी को भी ऐसा कोई निमंत्रण नहीं गया है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हर साल की तरह इस साल भी यहां पर आएंगे. इसी के साथ अन्य दल के नेताओं की भी यहां पहुंचने की उम्मीद है.

Last Updated : Dec 25, 2019, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details