नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगता देख उसमें सवार तीन व्यक्तियों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह कार में फैल चुकी थी.
आग लगने की सूचना तत्काल लोगों ने फायर बिग्रेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कार में किस वजह से आग लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 75 निवासी देवेश मिश्रा दो लोगों के साथ कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान जब वह बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास पहुंचे तो अचानक कार से धुआं निकलने लगा. जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक कार में आग फैल चुकी थी.