दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चलती हुई कार बनी आग का गोला, लोगों ने कूदकर बचाई जान - दिल्ली लेटेस्ट न्यूज

नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगता देख उसमें सवार तीन लोगों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह कार में फैल चुकी थी. पढ़ें पूरी खबर...

कार में आग लगने से अफरा-तफरी
कार में आग लगने से अफरा-तफरी

By

Published : May 27, 2022, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :नोएडा के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र स्थित बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. कार में आग लगता देख उसमें सवार तीन व्यक्तियों ने कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग पूरी तरह कार में फैल चुकी थी.

आग लगने की सूचना तत्काल लोगों ने फायर बिग्रेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कार में किस वजह से आग लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 75 निवासी देवेश मिश्रा दो लोगों के साथ कार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान जब वह बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के पास पहुंचे तो अचानक कार से धुआं निकलने लगा. जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक कार में आग फैल चुकी थी.

नोएडा में चलती कार में आग लगी

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद : चलती कार बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

कार में सवार तीनों लोगों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई. देखते-देखते आग पूरी कार में फैल गई और विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद आग पर फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया. थाना सेक्टर 39 के प्रभारी राजीव बालियान का ने बताया कि कार सेक्टर 75 निवासी देवेश मिश्रा की है, जो खुद कार को चला रहे थे. गाड़ी में सीएनजी किट लगी हुई थी. ऐसे में कार में आग लगने कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. हादसे में जनहानि नहीं हुई है.

कार में आग लगने से अफरा-तफरी
कार सवार ने कूदकर जान बचाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details