नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के संबोधन के बावजूद दिल्ली के बाजारों में झूठे अफवाह के कारण राशन दुकान और सब्जी की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली. मौके का फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने भी कालाबाजारी शुरू कर दी और औने-पौने दामों में सब्जी बेचने लगे.
कोरोना वायरस: झूठी अफवाह के बाद खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ - प्रधानमंत्री
कोरोना को लेकर बाजारों मे अफवाह फैल गई है. राशन और सब्जी कि दुकान पर भारी भीड़ लगी हुई रहत है. मौके का फायदा उठाकर दुकानदार कम दाम की चीज़ों को महंगे दामों में बेच रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने देश की जनता को यह आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस के चलते पैनिक होने की जरूरत नहीं है. खाने-पीने की चीजें पर्याप्त मात्रा में है इसलिए ज्यादा राशन लेकर जमा करने की कोशिश ना करें, बावजूद इसके बाजारों में विपरीत स्थिति देखने को मिल रही है.
दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर वन मार्केट की राशन की दुकानों पर सामान लेने की होड़ लगी है. जो 2 किलो चावल का खरीदार था वह 10 किलो ले रहा है. लोग ज्यादा से ज्यादा सामान खरीदकर स्टॉक करना चाहते हैं. अचानक मार्केट में भीड़ को देखते हुए दुकानदार भी औने पौने दामों में सब्जियों की कालाबाजारी कर रहे हैं.