नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सीबीआई से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि आरोपियों की ओर से ट्रायल में देरी की जा रही है. सिसोदिया के वकील ने कहा कि अभी उन्हें सीबीआई की जांच से संबंधित सभी दस्तावेज नहीं मिले हैं. इसलिए ट्रायल में देरी हो रही है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई 22 दिसंबर के लिए तय कर दी. इससे पहले कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 21 नवंबर को ईडी के मामले में 11 दिसंबर तक बढ़ा दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने 30 अक्टूबर को सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी.
बीते 11 नवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का समय दिया था. जिसके चलते सिसोदिया पत्नी से मिलने अपने मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान सिसोदिया ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिवाली का दिया भी जलाया था. इस दौरान सिसोदिया पत्नी से गले मिलकर भावुक होकर रोते हुए नजर आए थे.
सिसोदिया की पत्नी से मुलाकात पुलिसकर्मियों की मौजूद में ही हुई थी. सिसोदिया के भावुक होने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी दिन तक चर्चा का विषय बनी रही थी. पुलिस वैन में सुबह 10 बजे सिसोदिया अपनी बीमार पत्नी से मिलने पहुंचे थे. उसके बाद पत्नी और अन्य परिजनों से मुलाकात कर शाम 5 बजे तिहाड़ जेल लौट गए थे.