नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि हमें दोपहिया वाहनों पर सवारी करते हुए हेलमेट और कार आदि बड़े वाहनों में सवारी करते हुए सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए. मोबाईल का प्रयोग नहीं करना चाहिए. किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए. ईयरफोन का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. वाहन को इतनी गति से चलाये जिसे आप काबू कर सके अथवा अनियंत्रित गति से वाहन ना चलाये. नो एंट्री वाले क्षेत्रों में वाहन ना चलायें.
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह ने कहा कि, "सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य स्टेक होल्डर्स विभाग भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का काम करें. इस गंभीर विषय पर जागरूकता तो जरूरी है ही साथ ही इसे अपने जीवन में उतारने की और अधिक आवश्यकता है."