दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ, यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना उदेश्य

Road Safety Fortnight Started In Ghaziabad: सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए शुक्रवार से दूसरे सड़क सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह ने पखवाड़े का शुभारंभ किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 16, 2023, 9:17 AM IST

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए बताया गया कि हमें दोपहिया वाहनों पर सवारी करते हुए हेलमेट और कार आदि बड़े वाहनों में सवारी करते हुए सीट बेल्ट जरूर लगानी चाहिए. मोबाईल का प्रयोग नहीं करना चाहिए. किसी भी प्रकार के नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए. ईयरफोन का बिल्कुल भी प्रयोग नहीं करना चाहिए. वाहन को इतनी गति से चलाये जिसे आप काबू कर सके अथवा अनियंत्रित गति से वाहन ना चलाये. नो एंट्री वाले क्षेत्रों में वाहन ना चलायें.

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए केंद्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह ने कहा कि, "सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य स्टेक होल्डर्स विभाग भी सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का काम करें. इस गंभीर विषय पर जागरूकता तो जरूरी है ही साथ ही इसे अपने जीवन में उतारने की और अधिक आवश्यकता है."

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 5E को आत्मसात करना होगा. 5E यानि

  • एज्युकेशन: नियमों की जानकारी के लिए शिक्षा जरूरी
  • इंजीनियरिंग: सड़कों की बनावट और उसके साईन बोर्ड सही होने चाहिए,
  • एनफोर्समेंट: पुलिस द्वारा कार्रवाई,
  • इमरजेंसी: घायलों की त्वरिक कार्यवाही से मदद
  • एनवायरनमेंट: सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का माहौल बनाना होगा.

कार्यक्रम के अंत में केंद्रीय राज्यमंत्री वी के सिंह द्वारा सभागार में उपस्थित लोगों को 'सड़क सुरक्षा' शपथ दिलायी गयी. जिसके पश्चात् परिवहन विभाग के दो इंटरसेप्टर, एक पब्लिसिटी वैन और स्वास्थ्य विभाग की 9 नई एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details