नई दिल्ली: अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, मरीजों की बेहतर के लिए अस्पताल के जी पॉइंट पर एक बिल्डिंग बनाई जाएगी. इसमें 509 बेड बढ़ाए जाएंगे. जिससे अस्पताल में आने वाले मरीज जिन्हें बेड नहीं मिल पाते हैं. उन्हें अब इन बेड की संख्या बढ़ने से सुविधा हो सकेगी.
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अब मरीज़ों को मिलेगी राहत - crime delhi
डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में आगामी दिनों में और अधिक विस्तार होने जा रहा है.इससे मरीज़ों को राहत मिलेगी.
9 हजार से ज्यादा मरीज
अस्पताल के चिकिस्ता अधीक्षक डॉक्टर वी के तिवारी ने बताया कि आरएमएल अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में 9 हजार से ज्यादा मरीज आते हैं.कैजुअलिटी में 800 और 200 मरीज भर्ती होते हैं.उन्होंने बताया कि ऐसे में काफी संख्या में मरीज होने की वजह से काफी दिक्कतें स्टाफ को भी होती हैं. वहीं कई बार बेड खाली न होने की वजह से दूसरे अस्पताल में रेफर कराना पड़ता है.ऐसे में मरीजों की सुविधा को देखते हुए अस्पताल का विस्तार करने की योजना बनाई गई है.उन्होंने बताया कि जी पॉइंट पर तीन मंजिला बिल्डिंग बनाई जाएगी.इसमें 509 बेड बढ़ने से कुल बेड की संख्या 1978 हो जाएगी.