दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गन्ना मूल्य की घोषणा और आवारा पशुओं की समस्याओं को लेकर RLD ने किया प्रदर्शन, रखी ये मांग - sugarcane price issue

राष्ट्रीय लोकदल की गाजियाबाद इकाई द्वारा जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया है. प्रदर्शन में आरएलडी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया है. आरएलडी के नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार द्वारा ना गन्ने का रेट घोषित किया गया है और ना ही आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharatूीू

By

Published : Feb 7, 2023, 9:07 PM IST

प्रतिक्रिया देते हुए आरएलडी नेता और कार्यकर्ता

गाजियाबाद/नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक दल द्वारा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में मंगलवार को योगी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया. इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल की गाजियाबाद इकाई द्वारा जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में आरएलडी के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्होंने एक सुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

आरएलडी नेता अमरजीत सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया है. जिसको लेकर बीते 40 दिनों से राष्ट्रीय लोक दल द्वारा जनपद गाजियाबाद में किसान संदेश अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ना गन्ने का रेट घोषित किया गया है ना ही आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया गया है. वहीं, आरएलडी नेता ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के किसान संदेश अभियान के तहत सरकार को जगाने का काम किया जा रहा है. सरकार ने गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया है, जिसकी वजह से किसान को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान हो रहा है और आज किसानों की दुर्दशा सुनने के लिए कोई नहीं है.
गन्ना मूल्य की घोषणा ना करना किसानों के साथ धोखा

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि चुनाव से पहले तो सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन गन्ना मूल्य की घोषणा ना करना यह किसानों के साथ धोखा है. उन्होंने कहा कि गांव गांव से लोक दल के कार्यकर्ताओं ने चिट्ठी एकत्रित करके लाखों पत्र स्पीड पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री को भेजे हैं, लेकिन अभी तक उन पत्रों पर भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया है. जिससे आज किसान एक-एक पैसे के लिए मोहताज है और सरकार गन्ने का भुगतान भी समय पर नहीं कर रही है. ऐसे में सरकार बस वादाखिलाफी कर रही है.
ये भी पढ़ें:MCD Mayor Election Postponed: अब एमसीडी के विशेष अधिकारी के सामने पेश होगा बजट

ABOUT THE AUTHOR

...view details