दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल नहीं PM मोदी कर रहे हैं वैकल्पिक राजनीति, इसलिए BJP में शामिल हुई- ऋचा पांडेय

ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि वैकल्पिक राजनीति के लिए मैं अपना घर बार, अपना काम छोड़कर अन्ना आंदोलन से जुड़ी और उसके बाद आम आदमी पार्टी में काम करती रही, लेकिन वो वैकल्पिक राजनीति आज आम आदमी पार्टी में नहीं हो रही है, वो वैकल्पिक राजनीति पीएम मोदी करते दिख रहे हैं.

ऋचा पांडेय , ETV BHARAT

By

Published : Aug 17, 2019, 8:08 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष ऋचा पांडेय मिश्रा ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. बीजेपी में शामिल होने से पहले तक वो आम आदमी पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष का दायित्व संभाल रही थीं. बीजेपी में शामिल होने के बाद ईटीवी भारत ने उनसे खास बातचीत की.

ऋचा पांडेय ने ईटीवी भारत से की बात

खोला BJP में शामिल होने का राज

ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि वैकल्पिक राजनीति के लिए मैं अपना घर बार, अपना काम छोड़कर अन्ना आंदोलन से जुड़ी और उसके बाद आम आदमी पार्टी में काम करती रही, लेकिन वो वैकल्पिक राजनीति आज आम आदमी पार्टी में नहीं हो रही है, वो वैकल्पिक राजनीति पीएम मोदी करते दिख रहे हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह महिलाओं के लिए और पूरे समाज के लिए सकारात्मक काम कर रहे हैं, उसमें मुझे लगता है कि हमारे जैसे और लोगों को एक-एक ईंट जोड़ने की जरूरत है, ताकि उस काम में और तेजी आ सके. इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रही हूं.

AAP पर साधा निशाना
ऋचा पांडेय ने कथनी और करनी में अंतर को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ये बात विचारों की है और मैं भारतीय जनता पार्टी में अपने विचार और अपने कामों को स्पष्टता के साथ आगे बढ़ता देख रही हूं.

ऋचा पांडेय मिश्रा आम आदमी पार्टी की तेजतर्रार महिला नेता के रूप में जानी जाती रही हैं. वो कई बार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ भी प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभा चुकी हैं. अब भारतीय जनता पार्टी में आगामी राजनीतिक सफर को लेकर और चुनाव लड़ने की संभावना के मद्देनजर किए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वे अब भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं और पार्टी की तरफ से जैसा आदेश होगा, वैसा काम करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details