पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ इनामी बदमाश नई दिल्ली/नोएडा:पत्नी की हत्या के बाद शव को कमरे में छोड़कर फरार हुआ बदमाश शनिवार देर रात सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस संग हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया. बदमाश के कब्जे से स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. आरोपित की पहचान आजमगढ़ के सूरज कुमार के रूप में हुई है. बदमाश पर नोएडा पुलिस द्वारा बीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
करीब दो सप्ताह पहले सेक्टर-58 कोतवाली क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में सूरज अपनी पत्नी अंजलि की हत्या कर कमरे में बंद करके फरार हो गया था. करीब एक सप्ताह बाद जब कमरे से दुर्गंध आने लगी तो बिल्डिंग में रहने वाले अन्य किरायेदारों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस कमरे का दरवाजा तोड़कर जब अंदर दाखिल हुई तो महिला का शव सड़ी गली अवस्था में पड़ा हुआ था और सिर से खून भी बह रहा था. महिला के शरीर के कई हिस्से को चूहों ने कुतर भी दिया था. घटना के बाद से आरोपित पति सूरज फरार चल रहा था.
कोतवाली पुलिस की टीमें अलग-अलग ठिकानों पर उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही थीं. शनिवार शाम को पुलिस को सूचना मिली सूरज नोएडा में ही अलग-अलग पार्कों सहित अन्य जगहों पर छिपकर रह रहा है. सूचना मिलते ही सेक्टर-58 कोतवाली पुलिस संग अन्य कोतवाली प्रभारियों की अगुवाई में गश्ती का अभियान चलाया गया. रात आठ बजे के करीब कोतवाली क्षेत्र स्थित छोटा डी पार्क के पास एक स्कूटी सवार गुजर. संदिग्ध लगने पर कोतवाली प्रभारी विवेक त्रिवेदी की अगुवाई में जब पुलिस की टीम ने ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस की टीम पर फायर कर दिया.
इसे भी पढ़े:गाजियाबादः हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ने कहा- श्याम मानव की पिटाई करने वाले को देंगे 31 लाख का इनाम
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की एक गोली बाइक सवार के पैर में लगी और वह गंभीर रुप से घायल हो गया. पूछताछ में पुष्टि हुई कि घायल बदमाश बीते कई दिन से फरार 20 हजार का इनामी सूरज कुमार ही है. एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपित अलग-अलग ठिकानों पर रह रहा था. घायल होने के बाद उसे उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़े:लड़की समझकर करता रहा इंस्टाग्राम पर चैटिंग, लड़का निकलने पर उसके घर जाकर कर दी फायरिंग