नई दिल्ली:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम को लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पोंस एक्शन प्लान (ग्रैप) का तीसरा चरण लागू कर दिया है. इसके तहत दिल्ली-एनसीआर में सभी तरह के रिहायशी और व्यवसायिक इलाकों में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है. साथ ही एनसीआर में बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहन के संचालन पर रोक लगाने को कहा गया है. वहीं, हालात को देखते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने अगले दो दिनों तक दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया है. इसके बाद स्कूल खुलेंगे तो पांचवीं कक्षा तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी.
सीएक्यूएम की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 नवंबर की शाम 4 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 392 दर्ज किया गया. शाम 5 बजे एक्यूआई 402 पहुंच गया. एक्यूआई 401 से अधिक होते ही गुरुवार शाम को तत्काल प्रभाव से ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर दिया गया. इसके तहत पूरे एनसीआर में निर्माण कार्य और उनके ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी गई है. ग्रैप 3 के दौरान रेलवे, मेट्रो, बस टर्मिनल, एयरपोर्ट, हाईवे, रोड, फ्लाईओवर, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण कार्य की छूट रहेगी.
मेट्रो ने बढ़ाये 20 अतिरिक्त फेरेः दिल्ली में लगी पाबंदियों को देखते हुए DMRC शुक्रवार से अपने नेटवर्क में 20 अतिरिक्त फेरे जोड़ेगा. GRAP-II चरण लागू होने के बाद 25 अक्टूबर से दिल्ली मेट्रो पहले से ही वर्किंग डेज के दिनों (सोम-शुक्र) पर 40 अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं चला रही है. इसका मतलब है कि DMRC कल से कुल 60 अतिरिक्त फेरे चलाएगी. DMRC ने लोगों को सलाह दी है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में अधिक से अधिक लोगों को सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करना चाहिए.
बीएस 3 और बीएस 4 वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश: सीएक्यूएम ने दिल्ली और एनसीआर के अन्य राज्य सरकारों को दिल्ली के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुध नगर में बीएस 3 के पेट्रोल और बीएस 4 के डीजल चार पहिया वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. दिल्ली एनसीआर में लाखों की संख्या में ऐसे वाहन हैं. इनका संचालन प्रभावित हो सकता है.