दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Flood: दिल्ली की सीमा में हेवी व्हीकल के प्रवेश पर रोक - हथिनी कुंड बैराज

राजधानी दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए सिंघू, बदरपुर, लोनी और चिल्ला बॉर्डर से हेवी व्हीकल्स के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगी दी गई है. हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों पर यह प्रतिबंध नहीं रहेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 13, 2023, 4:21 PM IST

नई दिल्ली: यमुना के बढ़े जल स्तर के मद्देनजर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के बॉर्डर में हेवी वाहन और बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. यह निर्णय दिल्ली में बाढ़ के हालात को देखते हुए लिया गया. दिल्ली की अन्य राज्यों से लगने वाली सीमाओं को हेवी व्हीकल के लिए बंद किया गया है. हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन सीमा में प्रवेश कर सकेंगे.

बता दें बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सिंघू, बदरपुर, लोनी और चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली में Heavy Goods Vehicles के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड से आने वाली बसें सिंघू बॉर्डर पर ही रोकी जाएंगी. वहीं आवश्यक सेवाओं वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: DDMA Meeting: स्कूल-कॉलेज रविवार तक बंद, वर्क फ्रॉम होम काम करेंगे सरकारी दफ्तर: केजरीवाल

हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से लगातार छोड़े जा रहे पानी से दिल्ली में यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार से ही दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसमें लगातार इजाफा देखा जा रहा है. इस वजह से बाढ़ का पानी दिल्ली के निचले इलाकों में आ गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.

इससे दिल्ली का यातायात भी प्रभावित हुआ है. शहर में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जिसको देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से निर्देश जारी किए जा रहें हैं. निचले इलाकों के रास्तों से आने-जाने से लोगों को मना किया गया है. यमुना में बढ़े जल स्तर की वजह से कई सड़कों पर वाटर लॉगिंग से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके अलावा बाढ़ प्रभावित लोगों के सड़कों पर आश्रय लेने की वजह से ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Flood: यमुना का पानी रिंग रोड पर पहुंचा, कई इलाकों में भीषण जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details