नई दिल्ली :बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की ओर से एक वीडियो में एलोपैथी और मॉडर्न मेडिसिन के डॉक्टर को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद देशभर के डॉक्टरों ने मंगलवार को ब्लैक डे प्रोटेस्ट किया. डॉक्टरों (doctors) ने बाबा के इस बयान के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताया. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) के रेजिडेंट डॉक्टर्स की ओर से भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताया गया.
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (Resident Doctors Association) के अध्यक्ष डॉक्टर अमनदीप सिंह ने इस दौरान सवाल खड़े किए की कोरोना महामारी (corona pandemic) से बचाव के लिए जहां हर कोई मास्क (mask) पहन रहा है. डॉक्टर पीपीई किट (PPE Kit) पहन कर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. ऐसे में बीते दिनों बाबा को कभी भी मास्क पहने हुए नहीं देखा गया, जबकि देश का प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री समेत हर कोई मास्क (mask) पहने हुए नजर आ रहा है. लोगों को भी मास्क पहनने और कोरोना प्रोटोकॉल (corona protocol) का पालन करने के लिए लगातार कहा जा रहा है, तो ऐसे में बाबा रामदेव मास्क (mask) क्यों नहीं पहने ?
ये भी पढ़ें-NSUI ने बाबा रामदेव के खिलाफ पुलिस में दी शिकायत
रेजिडेंट डॉक्टर अमनदीप ने कहा कि डॉक्टर पीपीई किट (PPE Kit) पहनकर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. बाबा रामदेव (Baba Ramdev) एक दिन पीपीई किट PPE Kit) पहनकर दिखाएं, खुद मास्क (mask) नहीं पहन रहे हैं और ना ही नियमों का पालन कर रहे हैं. ऐसे में वह देश की जनता से कह रहे हैं कि वैक्सीन (Vaccine) लगवाने से लोगों की मृत्यु हो रही है, डॉक्टर की जान जा रही है. ऐसे में क्या वह लोगों को कोरोना से मारना चाहते हैं, जबकि भारत सरकार लगातार कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन करने के लिए कह रही है, लोगों से वैक्सीन (Vaccine) लगवाए जाने की अपील की जा रही है, उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
लोगों में भ्रम फैला रहे हैं बाबा रामदेव