दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेलवे फाटकों पर तैनात किए जाएंगे मार्शल्स, इन 5 जगहों से होगी शुरुआत - marshals

दिल्ली मंडल के अधीन आने वाले सभी रेलवे फाटकों पर अब मार्शल्स की तैनाती की जाएगी. पहले 5 जगहों पर मार्शल तैनात किए जाएंगे. इन सभी जगहों को संवेदनशील माना जाता है. हैवी ट्रैफिक के चलते इन जगहों से रेलगाड़ियों का निकलना कई बार मुश्किल हो जाता है.

रेलवे फाटक

By

Published : May 17, 2019, 1:50 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मंडल के अधीन आने वाले सभी रेलवे फाटकों पर अब मार्शल्स की तैनाती की जाएगी. शुरुआती चरण में यहां के कुल 5 फाटकों पर 2-2 मार्शलों की नियुक्ति की जा रही है. अभी तक यहां रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को ही लगाया जाता था.

और सुरक्षित बनेंगे दिल्ली के रेलवे फाटक

दिल्ली मंडल रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अब से रेलवे फाटकों से रेलगाड़ी को पार कराने से लेकर लाइन क्रॉस करने वालों तक की जिम्मेदारी इन मार्शल्स के कंधे पर होगी.

दी जाएगी खास ट्रेनिंग

उन्होंने बताया कि फैसले में तय किया गया है कि तय मापदंडों के आधार पर फिट एंड फाइनल तरीके से मार्शल्स की नियुक्ति की जा रही है.

इन्हें ट्रैफिक कंट्रोल, रेलगाड़ी परिचालन संबंधी नियम और सुरक्षा के संबंध में खास ट्रेनिंग भी दी जाएगी. दिल्ली के 5 फाटकों के बाद इसका विस्तार भी किया जाएगा.

उन्होंने आगे बताया जिन 5 जगहों को अभी के समय में चुना गया है उसमें दिल्ली-रोहतक रूट पर घेवरा, नांगलोई और दिल्ली-सोनीपत रूट पर नरेला बादली के बीच की क्रोसिंग्स शामिल हैं.

होता है हैवी ट्रैफिक

इन सभी जगहों को संवेदनशील माना जाता है. हैवी ट्रैफिक के चलते इन जगहों से रेलगाड़ियों का निकलना कई बार मुश्किल हो जाता है. परिणामस्वरूप गाड़ियां लेट हो जाती है.

बता दें कि इन जगहों पर रेलवे सुरक्षा बल की तैनाती के आदेश हैं. हालांकि अब इन जगहों पर मार्शल लगाए जाएंगे. ये फैसला रेल अधिकारियों की एक हाई-लेवल मीटिंग में लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details