नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में नर्सरी दाखिला (Nursery admission in delhi ) की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 1700 से अधिक निजी स्कूलों (private nursery schools in delhi) की 75 फीसदी सीटों पर दाखिला होना है. बाकी 25 फीसदी सीट रिजर्व कैटेगरी के लिए आरक्षित है. शेड्यूल के मुताबिक, सभी निजी स्कूलों को 28 नवंबर तक अपना प्रवेश मानदंड अपलोड करना होगा और आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. हालांकि अभी तक निजी स्कूलों ने वेबसाइट पर दाखिला मानदंड (admission criteria on website) अपलोड नहीं किया है. जबकि शिक्षा निदेशालय का आदेश है कि निजी स्कूल बिना दाखिला मानदंड अपलोड किए दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं कर सकते हैं.
एडमिशन नर्सरी. कॉम के संस्थापक सुमित वोहरा ने बताया कि अभी तक निजी स्कूलों ने नर्सरी दाखिला को लेकर दाखिला मानदंड अपलोड नहीं किया है. उन्होंने बताया कि 1700 से अधिक निजी स्कूलों में करीब सवा लाख सीट पर दाखिला होनी है. गत वर्षो में भी इतनी ही सीट पर दाखिला प्रक्रिया हुई थी.
शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 1 दिसंबर से जहां नर्सरी दाखिला के लिए फॉर्म मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं, शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 23 दिसंबर है. इसके बाद, दिल्ली के नर्सरी कक्षाओं में सीटों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों का विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2023 तक है. इसके बाद प्रत्येक छात्र को दिए गए अंकों को अपलोड करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के बुराड़ी की नंगली पूना इब्राहिमपुर रोड का काम जल्द होगा शुरू