दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में अपना घर खरीदने का सुनहरा अवसर, जानिए कैसे करें डीडीए फ्लैट्स की आवासीय योजना के लिए रजिस्ट्रेशन - how to register for DDA Flats housing scheme

Delhi Development Authority: डीडीए की आवासीय योजना के तहत फ्लैट्स के लिए लोग अब आवेदन कर सकते हैं. इसमें पहले 27 हजार लोगों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर फ्लैट्स दिए जाएंगे.

delhi development authority
delhi development authority

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 24, 2023, 12:07 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में घर का सपना देखने वाले लोगों के पास सुनहरा मौका है. दरअसल दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना के लिए लोग शुक्रवार से आवेदन कर सकेंगे. अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदने की सोच रहे हैं तो डीडीए की करीब 32 हजार आवासीय इकाइयों की योजना में आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं.

सबसे पहले इसमें पहले 27 हजार लोगों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर फ्लैट दिए जाएंगे, जबकि बचे पांच हजार फ्लैटों की ई-नीलामी होगी. डीडीए के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना का दूसरा चरण नवंबर के अंत तक लॉन्च होगा. इसमें फ्लैट नीलामी करके आवंटित होंगे और पंजीकरण शुल्क देकर लोग इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.

रजिस्ट्रेशन के बाद लोग कब से बुकिंग करा सकेंगे, यह भी अगले कुछ दिनों में पता चल जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों को पहले 1180 रुपये की फीस चुकानी होगी. इसमें एक हजार रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज और 180 रुपये जीएसटी शामिल है. डीडीए के अनुसार, यह फ्री होल्ड प्रॉपर्टी हैं और फ्लैट्स 'रेडी टु मूव' हैं. इनमें लिफ्ट के साथ एसटीपी, पार्क, वॉटर ड्रेनेज, प्ले ग्राउंड जैसी सुविधाएं भी हैं. अगर आपको फ्लैट्स की ज्यादा जानकारी हासिल करनी है तो इसके लिए आप डीडीए की वेबसाइट www.dda.gov.in या www.eservices.dda.org.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा आप टोल फ्री नंबर 1800110332 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

डीडीए अधिकारियों के मुताबिक, जो लोग फ्लैट लेने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन फीस देकर योजना में शामिल हो सकते हैं. इसके 20 दिनों के बाद आवेदक प्राथमिकता के अनुसार चयनित फ्लैट की लोकेशन और फ्लैट आदि को देखने के लिए जा सकेंगे. आवेदकों को डीडीए, अधिकारियों का नंबर मुहैया कराएगा. इसके पीछे डीडीए की आवेदकों को आसानी से फ्लैट तक पहुंचाने और पूरी जानकारी उपलब्ध कराने की मंशा है. अलग-अलग श्रेणियों के फ्लैटों की कीमत 11.50 लाख से लेकर पांच करोड़ के अधिक तक है.

यह भी पढ़ें-पारिवारिक कलह और खराब वातावरण की वजह से युवाओं में बढ़ रहा गुस्सा: डॉ. मेघा अग्रवाल

इसमें ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 11.5 लाख रुपये, एलआईजी (लो इनकम ग्रुप) फ्लैट की 23 लाख, एमआईजी (मीडियम इनकम ग्रुप) की एक करोड़ रुपये, एचआईजी (हाई इनकम ग्रुप) की 1.4 करोड़ और सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है. वहीं पेंटहाउस की कीमत पांच करोड़ रुपये से शुरू होगी. इसकी कीमत ई-नीलामी के आधार पर तय होगी. डीडीए के अनुसार, सबसे ज्यादा फ्लैट इस योजना में नरेला में बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड की महिला जूनियर असिस्टेंट ने कर्मचारी फंड जारी कराने के लिए परिवार से मांगी रिश्वत, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details