दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मौसम खुलने से दिल्ली NCR में कम हुआ प्रदूषण, 230 दर्ज किया गया AQI

दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली की घटनाओं का कम होने से दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदुषण कम हो रहा है.

वायु प्रदूषण

By

Published : Nov 25, 2019, 1:32 PM IST

नई दिल्ली:मौसम खिलने के साथ ही दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर कम होने लगा है. सोमवार को तड़के सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 230 दर्ज किया गया जो खराब की श्रेणी में आता है. लेकिन पिछले दिनों के मुकाबले में अगर इसकी तुलना की जाए तो इसे अच्छा माना जाएगा.

मौसम खुलने से दिल्ली NCR में कम हुआ प्रदूषण

प्रदूषण के स्तर में आई कमी

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के घटते स्तर के संबंध में केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वैज्ञानिकों का कहना है कि दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई है. जिस कारण दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर कम हो रहा है. साथ ही हवा की गति है उसमें भी तेजी देखी जा रही है. जिससे हवा में जो प्रदूषण के कण है वह छटने लगे हैं.


क्षेत्रवार प्रदूषण के आंकड़े :

क्षेत्र AQI स्तर
आनंद विहार 290
आया नगर 256
बवाना 259
मथुरा रोड 222
नजफगढ़ 282
नॉर्थ केंपस 190
पूसा 263

ABOUT THE AUTHOR

...view details