दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU Recruitment 2023: DU में निकली असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर की भर्ती, बिना कहीं जाए ऐसे करें आवेदन - दिल्ली यूनिवर्सिटी

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पद के लिए भर्ती निकाली है. आवेदक बिना कहीं जाए, ऐसे सिंपल स्टेप्स से आवेदन करें.

Delhi University में निकली नौकरी
Delhi University में निकली नौकरी

By

Published : Aug 2, 2023, 5:05 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 7:57 PM IST

नई दिल्ली:यदि आप नौकरी की तलाश में हैं और कई जगह आवेदन करने के बाद भी निराशा हाथ लगी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. क्योंकि, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. इस संबंध में यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया है.

डीयू द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, असिस्टेंट इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल) के लिए दो पद और जूनियर इंजीनियर 6 पद (सिविल) और 4 पद (इलेक्ट्रिकल) के लिए है. यह आवेदन प्रतिनियुक्ति के आधार पर निर्धारित की गई हैं. ज्यादा जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.du.ac.in देख सकते हैं.

असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर की भर्ती,

असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर की नौकरी के लिए दिशा निर्देश:

  1. आवेदन करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन फॉर्म को भरें.
  2. फॉर्म भरने के दौरान अंतिम तिथि का ध्यान जरूर रखें.
  3. आवेदन करने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं है.
  4. आवेदन को ठीक से भरें, नौकरी के लिए दिए गए मानदंडों को जो उम्मीदवार पूरा नहीं करते हैं, या अधूरे आवेदन हैं, उन्हें सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा.
  5. उम्मीदवारों को आवेदन जमा करते समय और स्व-प्रमाणित कोई भी विवरण प्रस्तुत नहीं करना चाहिए जो गलत हो, छेड़छाड़ किया गया हो, मनगढ़ंत हो या किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को छिपाया गया हो.
    आवेदक बिना कहीं जाए, ऐसे सिंपल स्टेप्स से आवेदन करें.

नौकरी पाने के लिए योग्यता:

असिस्टेंट इंजीनियर पद: इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री होना चाहिए. साथ ही किसी प्रतिष्ठित सरकारी निकाय, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान में कम से कम दो साल काम करने का अनुभव होना चाहिए.

जूनियर इंजीनियर पद: इस पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सिविल, इलेक्ट्रिकल या इंजीनियरिंग में डिग्री डिप्लोमा. साथ ही निर्माण गतिविधियों में लगे किसी निजी संगठन, विश्वविद्यालय अनुसंधान संस्थान, पीएसयू में जूनियर इंजीनियर या वर्क्स असिस्टेंट/इलेक्ट्रीशियन के रूप में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए. इसके आलावे आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 57 वर्ष से कम होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:DU Election: डीयू में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी शुरू, सितंबर में हो सकता है

ये भी पढ़ें:Admission in DU: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले राउंड का दाखिला शुरू, 85,853 छात्रों को सीटें आवंटित

Last Updated : Aug 2, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details