अभी और चमकेंगी दिल्ली की सड़कें नई दिल्ली:जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दुल्हन की तरह सजी राजधानी दिल्ली को अभी और संवारा जाएगा. अब आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में एमसीडी, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभाग मिलकर इस काम को आगे बढ़ाएंगे. सोमवार को सचिवालय में आम आदमी पार्टी के मंत्रियों ने प्रेस वार्ता कर ये बातें बताई.
जी20 के सफल आयोजन के लिए दी बधाई:मंत्री आतिशी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और विभिन्न विभागों की तरफ से दिल्ली की जनता को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में अभी सफाई, सड़कों का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण की गुंजाइश है, उन इलाकों में यह काम शुरू किया जाएगा.
''मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर सोमवार सुबह मैंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें चर्चा की गई की जी-20 शिखर सम्मेलन की इस तैयारी को और आगे तक कैसे ले जाया जा सकता है. मंगलवार से मैं पीडब्ल्यूडी की टीम के साथ ग्राउंड पर रहूंगी, जहां पर सफाई और सुंदरीकरण का काम किया जाएगा."
आतिशी,मंत्री, दिल्ली सरकार
सभी सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण:आतिशी ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह जी20 के लिए सभी सड़कों का सौंदर्यीकरण किया गया. ठीक उसी तरह अन्य सड़कों का निर्माण, सजावट और रखरखाव का काम किया जाएगा. जी20 के दौरान मैकेनाइज्ड तरीके से सड़कों की सफाई की जा रही थी, यह आगे भी जारी रहेगा. यह व्यवस्था पूरी दिल्ली में लागू होगी. जरूरत पड़ी तो केजरीवाल सरकार स्वीपिंग मशीन खरीदने के लिए पैसा भी देगी.
केंद्र सरकार पर साधा निशाना: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जी20 समिट से पहले दिल्ली में सौंदर्यीकरण समेत अन्य कार्य के लिए 900 करोड़ रुपए का एस्टीमेट तैयार कर केंद्र सरकार को दिया गया था, लेकिन केंद्र से यह पैसा नहीं मिला. सभी विभागों ने अपने-अपने बजट से 200 करोड़ से अधिक रुपए खर्च कर यह कार्य किया, जिसकी वजह से दिल्ली अतिथियों के स्वागत के लिए सजकर तैयार हुई.
AAP मंत्री ने कहा कि दिल्ली के दो करोड़ की जनता के टैक्स के पैसे से संभव हो पाया, इसके लिए प्रदेश की जनता को आभार. जी20 की तैयारी को लेकर पिछले 15 दिनों से लोगों को कई तरह की असुविधा हुई, लेकिन लोगों ने उन्हें दरकिनार किया. उन्होंने कहा कि जी20 के दौरान सजी राजधानी की सुंदरता को अब आगे भी बरकरार रखी जाएगी.
ये भी पढ़ें:
- G20 Summit के आयोजन से दिल्लीवालों को मिली कई सौगातें, 'भारत मंडपम' से लेकर 'इंटीग्रेटेड टनल तक, जानें लाभ
- G20 Summit को सफल बनाने के लिए एलजी ने सभी विभागों का जताया आभार, कहा- असुविधा को दरकिनार कर किया सहयोग