दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोई तो बचा लो ये दिल्ली! रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के पार

राजधानी में प्रदूषण लगातार रिकार्ड तोड़ रहा है. दिल्ली का रियल टाइम एयर क्वलिटी इंडेक्स 1000 पार कर चुका है. प्रदूषण का स्तर देखते हुए स्कूलों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

etv bharat

By

Published : Nov 3, 2019, 1:20 PM IST

नई दिल्ली: गैस चैंबर में तब्दील होती राजधानी की हवा जहरीली होती जा रही है. एनसीआर में लगातार प्रदूषण सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स 1000 के पार जा चुका है. हालांकि रविवार को सुबह दिल्ली और उसके आसपास में हल्की बारिश हुई थी. बारिश के चलते माना जा रहा था कि प्रदूषण का स्तर कम होगा लेकिन प्रदूषण का स्तर और भी खतरनाक हो गया है.

जहर बनती जा रही है दिल्ली-एनसीआर की हवा!

दो दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 4 और 5 नवंबर को सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, दिल्ली में 4 नवंबर से सम विषम भी लागू हो जाएगा.

50 मीटर तक भी विजिबिलिटी नहीं

रियल टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स दिल्ली-एनसीआर में 1000 के पार हो गया है. स्थिति ऐसी हो गई है कि 50 मीटर तक की विजिबिलिटी भी नहीं रह गई है. लोग दिन में बाइक, मोटर साईकल की बत्तियां जलाकर चल रहे हैं. वहीं सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 490, नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स तकरीबन 500 पहुंच गया है.

अस्थमा के मरीजों की बढ़ी परेशानी

बढ़ते प्रदूषण के साथ लोगों को अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और COPD के मरीजों की तकलीफ़ बढ़ गई है. अस्थमा के मरीज़ों की तबीयत बिगड़ रही है साथ ही दवाओं का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. प्रदूषण के साथ खांसी और सांस लेने की समस्या बढ़ रही है.

'N-95 मास्क का इस्तेमाल'

डॉक्टर सुधीर ने ज्यादा से ज्यादा मास्क इस्तेमाल करने की बात कही है. साथ ही उन्होंने N-95 मास्क इस्तेमाल करने की बात कही. मास्क की खासियत बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे तकरीबन 95 परसेंट तक डस्ट पार्टिकल से बचा जा सकता है. लगातार स्थिति खराब होती जा रही है इसके पीछे हवा की धीमी गति भी एक वजह बताई जा रही है. साथ ही पराली जलाने की शिकायत पर अब सरकार सचेत है और लगातार पराली जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details