नई दिल्ली :इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच पूरे मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश की राजनीति को बदलने आए कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री के चहेते हवाला कारोबार में पकड़े गए है. वहीं वीडियो बाइट जारी करके दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने सवाल पूछा है कि वह दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को केजरीवार कब मंत्रिमंडल से सस्पेंड कर रहे हैं.
सोमवार की शाम को एकाएक दिल्ली में आए आंधी-बारिश के बाद राजधानी के सियासी गलियारों में भी तूफान देखने को मिला. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को इंनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में दिल्ली की सियासत अचानक गरमा गयी है. सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले ने राजनीतिक रूप भी ले लिया है. विरोधी पार्टियां केजरीवाल सरकार से स्वास्थ्य मंत्री को सस्पेंड करने की मांग कर रही हैं तो वहीं आप पार्टी अपने मंत्री को फंसाने का आरोप बीजेपी पर लगा रही है.
ये भी पढ़ें:ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार
प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली आर पंजाब दोनों जगह आप पार्टी की सरकार है. दोनों राज्यों के मंत्री भ्रष्टाचार में पकड़े जाते है. वह भी सबूतों के साथ. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को भी ईडी ने सबूतों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी इस मामले को हमेशा उठाते रही है. उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल करना चाहता हूं कि आप तो ईमानदारी की बात करते है. ऐसे में कब अपने मंत्री को बर्खास्त करोगे. कितनी देर लगेगी उनको बाहर का रास्ता दिखाने में और आप इतने दिन से चुप क्यों थे.
बीजेपी ने सत्येन्द्र जैन हावला कांड को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला
वहीं दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ प्रवक्ता हरीश खुराना ने वीडियो बाइट जारी करके कहा है कि दिल्ली बीजेपी शुरू से कहती आ रही है कि इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट कभी भी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर सकती है. एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट के पास सत्येंद्र जैन के खिलाफ पर्याप्त सबूत है. जिसमें साफ था कि वे हवाला कारोबार में लिप्त है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर आशंका मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी पहले ही जता चुके थे.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर हमला बोला
हवाला कारोबारी ने लिखित तौर पर अपना बयान दर्ज कराते हुए कहा कि उन्होंने अपनी कंपनियों के माध्यम से सत्येंद्र जैन की शेल कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया है और उन्हें पैसा दिया है. अब जब पूरे मामले पर ईडी ने सतेंद्र जैन की गिरफ्तारी कर ली है तो मैं दिल्ली के कट्टर ईमानदार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहूंगा कि आप दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कब मंत्रिमंडल और अपनी पार्टी से सस्पेंड कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो लगातार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का दम भरते हैं. वह बताएं कि कितनी देर में सत्येन्द्र जैन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करेंगे. उन्होने आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के हाथ भ्रष्टाचारियों के साथ मिले हुए हैं. इधर, कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सत्येंद्र जैन पकड़ा गया है. कल केजरीवाल भी पकड़ा जाएगा. पांच साल पहले मैंने सत्ता कुर्सी सब दांव पर लगाकर सत्येंद्र जैन के करप्शन को सार्वजनिक किया था. ED में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन केजरीवाल ने सब जानते हुए सत्येंद्र जैन को क्लीन चिट दी थी. आज सच सबके सामने है.