नई दिल्ली:अहमदाबाद में रविवार को भारी बारिश के कारण इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला नहीं हो सका. ऐसे में अब इस खिताबी मुकाबले का फैसला 29 मई को रिजर्व-डे में होगा. यह मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स बीच खेला जाएगा. कल होने वाला मैच बारिश के चलते नहीं हो पाया था, जिसके बाद आईपीएल का फाइनल मैच आज खेला जाएगा. इस बार आईपीएल के फाइनल मैच को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. बताया जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल मैच साबित हो सकता है.
इस बार के आईपीएल फाइनल मैच को लेकर लोगों में चेन्नई सुपर किंग और धोनी की कप्तानी को लेकर दीवानगी दिख रही है. बताया जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल हो सकता है. हालांकि अभी इन सब दावों को धोनी ने नकार दिया है. आईपीएल का फाइनल मैच आज अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली के लोगों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है.
दिल्ली कैपिटल्स के फैन भी कर रहे धोनी को सपोर्ट:ईटीवी भारत से बात करते हुए समीम नाम के युवा क्रिकेटर ने बताया कि वह एक क्रिकेट प्रेमी है, लेकिन इस बार उनकी इच्छा है कि चेन्नई सुपर किंग IPL जीते. उनका यह कहना है कि वह दिल्ली कैपिटल्स के फैन हैं मगर फाइनल में चेन्नई की जीत देखना चाहते हैं. उनका कहना है कि धोनी का जो दिमाग है उसे कोई नहीं पढ़ सकती है. जब माही बैटिंग करते हैं तो काफी लोगों को आनंद भी आता है. हालांकि दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस भी कमजोर टीम नहीं है. दोनों ही टीम अपनी मेहनत से पहुंची हैं. दोनों ही टीमों ने दमदार खेल दिखाया है और अपने दमदार खेल के दम पर दोनों ही टीमें फाइनल में पहुंची है.
CSK को जिताएंगे धोनी:वहीं, दिल्ली के अमरदीप ने बताया कि वह इस बार चेन्नई सुपर किंग को देखना चाहते हैं कि वह फाइनल जीते, क्योंकि माही का क्रिकेट बेस्ट है. धोनी जैसा आज तक ना कोई भारतीय कप्तान हुआ है ना ही होगा. उन्होंने कहा कि धोनी बेहद शांत दिमाग और शातिर अंदाज से क्रिकेट खेलते हैं. उनके खेल की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. हालांकि, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस टीम भी किसी से कम नहीं है. उसमें हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल अच्छा खेल रहे हैं. अमरदीप का कहना है कि इस बार फाइनल मैच धोनी छक्का लगाकर अपनी टीम को जिताएंगे.