नई दिल्ली:रविदास मंदिर मुद्दे को लेकर बीते दिन सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील ने मंदिर के लिए 200 मीटर जगह देने की बात कही थी. इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भाजपा पर निशाना साधा.
राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में कही गई केंद्र सरकार की बात से स्पष्ट होता है कि मनोज तिवारी और विजेंद्र गुप्ता ने जो बात कही थी वह झूठ था. उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता लगातार कहते रहे कि इस मुद्दे का समाधान दिल्ली सरकार कर सकती है, लेकिन हम शुरू से कह रहे थे कि इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है और केंद्र सरकार जमीन को डिनोटिफाई करके इसका समाधान कर सकती है.
'मैंने प्रधानमंत्री को लिखा खत'
राजेंद्र पाल गौतम ने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर मैंने प्रधानमंत्री से लेकर डीडी के उपाध्यक्ष तक को पत्र लिखा, भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया, लेकिन अब ये जमीन देने की बात कर रहे हैं. राजेंद्र पाल गौतम ने यह भी कहा कि देर आए दुरुस्त आए, हम इनका धन्यवाद करते हैं.