नई दिल्ली:बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जेल के अंदर जो व्यक्ति सत्येंद्र जैन को कथित तौर पर मसाज दे रहा है, वह एक रेपिस्ट है और पोस्को एक्ट के तहत जेल की सलाखों के पीछे हैं, जिसके ऊपर कार्रवाई चल रही है. सत्येंद्र जैन को नियमों का उल्लंघन कर जेल में सभी सुविधाएं दी जा रही हैं.
सत्येंद्र जैन को जेल के अंदर मसाज दिए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो बाइट जारी कर नया खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जेल के अंदर सत्येंद्र जैन को मसाज देने वाले व्यक्ति, जिसको अरविंद केजरीवाल फिजियोथैरेपिस्ट बता रहे थे, वह व्यक्ति फिजियोथैरेपिस्ट नहीं बल्कि एक रेपिस्ट है. मसाज करने वाला व्यक्ति तिहाड़ जेल में पोस्को एक्ट और आईपीसी की धारा 376 के तहत रेप के मामले का आरोपी है. ऐसे व्यक्ति से मालिश कराने को अरविंद केजरीवाल फिजियोथैरेपी बता रहे हैं.