नई दिल्ली/चंडीगढ़: दिल्ली और पानीपत के बीच की दूरी को पाटने के लिए अब हरियाणा सरकार ने खास रणनीति बनाई है. सरकार का इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से दिल्ली से पानीपत पहुंचने में सिर्फ 45 मिनट का समय ही लगेगा. मोदी सरकार अब हरियाणा सरकार के साथ मिलकर रैपिड रेल कॉरिडोर का निर्माण करेगी.
समय की होगी बचत
आपको बता दें कि ये रैपिड रेल दिल्ली के सराय काले खां से पानीपत के बीच चलेगी और दूरी महज 45 मिनट में ही पूरी कर लेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा के मानसून सत्र में प्रश्नकाल के दौरान यह ऐलान किया. सरकार ने पानीपत और दिल्ली के बीच रैपिड रेल सिस्टम का सर्वे भी शुरू कर दिया है.