दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रैपिड टेस्ट का रैंडम फॉर्मूला, शादीपुर मेट्रो स्टेशन में हो रही कोरोना टेस्टिंग - delhi corona update

दिल्ली में कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही टेस्टिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अब मेट्रो स्टेशन, बस स्टॉप और सब्जी मंडियों में रैंडम टेस्टिंग की जा रही है. ऐसा ही बुधवार को शादीपुर मेट्रो स्टेशन में है. जहां मेट्रो यात्रियों की टेस्टिंग हुई.

rapid corona testing of passengers at shadipur metro station in delhi
शादीपुर मेट्रो स्टोशन में हो रही रैंडम कोरोना टेस्टिंग

By

Published : Sep 23, 2020, 12:46 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. इसी के साथ ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. डिस्टिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से स्पेशल सर्विलांस ग्रुप की मदद से रैंडम टेस्टिंग की जा रही है. बुधवार को शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर इसी तर्ज पर मेट्रो यात्रियों की टेस्टिंग हुई.

शादीपुर मेट्रो स्टोशन में हो रही रैंडम कोरोना टेस्टिंग

सब्जी मंडी, बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन में टेस्टिंग

वेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, एसएसजी यहां उन जगहों को खास तौर पर चुन रही है. जहां ज्यादा से ज्यादा लोग आते हैं. इसी हिसाब से यहां संक्रमण की संभावित आशंका को देखते हुए कैंप लगाए जाते हैं और टेस्टिंग की जाती है. इसमें सब्जी मंडी, बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशन आदि शामिल हैं.

10-15 मिनट के अंदर मिलती है रिपोर्ट

शादीपुर मेट्रो स्टेशन पर लगाए गए कैंप में जहां सैकड़ों लोगों की टेस्टिंग की गई. जिन लोगों ने टेस्ट कराए, उन्हें 10-15 मिनट के अंदर ही उनकी रिपोर्ट भी दी गई. हालांकि जिन लोगों को जल्दी है, उन्हें अपने काम से लौटकर रिपोर्ट कलेक्ट करने का विकल्प दिया गया है. बताया गया कि रैंडम टेस्टिंग के जरिए रोजाना सैकड़ों लोगों के टेस्ट हो रहे हैं. जो लोग संक्रमित हैं, उन्हें जरूरी सलाह के साथ आइसोलेट होने के लिए भी कहा जाता है. डिस्टिक मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से बताया गया कि मौजूदा समय में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराने की सुविधा पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details