नई दिल्ली:दिल्ली के कनॉट प्लेस के पीवीआर में सिनेमा एनिमल का ट्रेलर लांच किया गया. इस दौरान कनॉट प्लेस का माहौल देखने लायक था. लांच से पहले तेज आवाज में मूवी के गाने बजाए जा रहे थे और फैंस झूमते गाते अपने फेवरेट स्टार्स का इंतजार कर रहे थे. स्टार्स के पहुंचते ही कनॉट प्लेस में समां बंध गया. फिल्म के हीरो रणबीर कपूर, हीरोइन रश्मिका मंदाना फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल कनॉट प्लेस पहुंचे थे.
सीपी में जहां फैंस मौजूद थे वहां लगे बैंच पर चढ़कर रणवीर कपूर और बॉबी ने फैंस के साथ मस्ती की. फैंस के साथ स्टार्स ने जमकर सेल्फी ली औऱ स्टार्स भी फैंस के साथ मशगूल नजर आए. रणबीर कपूर और बॉबी देओल के पीवीआर प्लाजा पहुंचते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया. इसके बाद स्टार्स फैंस के साथ जमकर थिरके. कुछ देर फैंस के साथ वक्त बीता कर जाने के बाद तहे दिल से फैंस का शुक्रिया अदा किया.