दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ram temple Jalaabhishek: 155 देशों के पवित्र जल से राम मंदिर का होगा जलाभिषेक, कार्यक्रम में पहुंचेंगे राजनयिक - राम मंदिर जलाभिषेक कार्यक्रम

155 देशों के पवित्र जल से अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक कार्यक्रम की भूटान, फिजी, श्रीलंका, कंबोडिया और सूरीनाम ने सराहना की है. इस बात की जानकारी पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली ने दी है.

delhi news
राम मंदिर का जलाभिषेक

By

Published : Apr 15, 2023, 8:56 AM IST

राम मंदिर का जलाभिषेक

नई दिल्ली : दिल्ली स्ट्डी ग्रुप अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली ने दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 155 देशों से लाए गए जल को अयोध्या में बन रहे राम मंदर के पवित्र स्थल पर जलाभिषेक किया जाएगा. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी पहुंचे. इस दौरान कथावाचक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.

बीजेपी के पूर्व विधायक विजय जौली ने बताया कि 155 देशों के पवित्र जल से अयोध्या स्थित राम मंदिर का जलाभिषेक कार्यक्रम 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे आशीवर्चन के साथ अयोध्या में संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में 40 देशों के प्रवासी भारतीय सहित अनेक राजनयिक उपस्थित रहेंगे. इसमें भूटान नरेश जिग्मे खेसर वांग्चुग, फीजी प्रधानमंत्री सिटीवेणी रबुका, श्रीलंका राष्ट्रपति रानील विक्रमसिंघे, कंबोडिया प्रधानमंत्री हुनसेन और सुनीनाम राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने भारतीय नेता डॉ. जौली की अवधारणा को अदभूत, अनुठा व ऐतिहासिक पहल बताया. उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक शांति, सद्भाव, समृद्धि व विकास को बढ़ावा मिलेगा.

विजय जॉली ने बताया कि दुनिया के 155 देशों से जल को इकट्ठा किया गया है, जिसमें चीन, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, जापान, नेपाल का जल भी है. यह जल अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा पर जलाभिषेक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि करोनाकाल में जब लोग अपने घरों में थे तभी से हमने इसकी शुरुआत की थी और 31 महीनों में यह पूरा हो पाया.

ये भी पढ़ें :घर खाली कर रहे हैं राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी के आवास में हुए शिफ्ट

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह होंगे. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ, बाबा रामदेव, चंपत राय, दिनेश चंद्रा, राम लालजी व इंद्रेश कुमार, किरण चोपड़ा, जनरल जेजे. सिंह, जैन आचार्य लोकेश, यतींद्रानंद गिरी महाराज, महंत कमल नयन दास शास्त्री, पीठाधीश संतश्री डॉ. युधिष्ठरलाल, गोपाल शरण अग्रवाल आदि मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details