नई दिल्ली : दिल्ली स्ट्डी ग्रुप अध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ. विजय जौली ने दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में 155 देशों से लाए गए जल को अयोध्या में बन रहे राम मंदर के पवित्र स्थल पर जलाभिषेक किया जाएगा. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी पहुंचे. इस दौरान कथावाचक ने हनुमान चालीसा का पाठ किया.
बीजेपी के पूर्व विधायक विजय जौली ने बताया कि 155 देशों के पवित्र जल से अयोध्या स्थित राम मंदिर का जलाभिषेक कार्यक्रम 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे आशीवर्चन के साथ अयोध्या में संपन्न होगा. इस कार्यक्रम में 40 देशों के प्रवासी भारतीय सहित अनेक राजनयिक उपस्थित रहेंगे. इसमें भूटान नरेश जिग्मे खेसर वांग्चुग, फीजी प्रधानमंत्री सिटीवेणी रबुका, श्रीलंका राष्ट्रपति रानील विक्रमसिंघे, कंबोडिया प्रधानमंत्री हुनसेन और सुनीनाम राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी ने भारतीय नेता डॉ. जौली की अवधारणा को अदभूत, अनुठा व ऐतिहासिक पहल बताया. उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक शांति, सद्भाव, समृद्धि व विकास को बढ़ावा मिलेगा.