नई दिल्ली: महात्मा गांधी की जयंती के दिन दिल्ली यूपी बॉर्डर यानी की गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में किसान जुटेंगे. भारतीय किसान यूनियन की तरफ से सोमवार को गाजीपुर बॉर्डर पर सुबह 10 बजे हवन करने की घोषणा की गई है. बीते चार वर्षों से प्रत्येक वर्ष भारतीय किसान यूनियन की तरफ से गाजीपुर बॉर्डर पर हवन और यज्ञ किया जाता है.
किसान क्रांति यात्रा 2018 की वर्षगांठ पर भारतीय किसान यूनियन की ओर से यूपी गेट पर यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. बीते वर्षों के दौरान दो अक्टूबर को गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, समेत आसपास के जनपदों के किसान गाजीपुर बॉर्डर पहुंचते रहे हैं. किसान आंदोलन के दौरान भी भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर को किसान क्रांति गेट संबोधित करते आए हैं. ऐसे में किसानों के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम गाजीपुर बॉर्डर पर किए हैं.
भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह के मुताबिक, सोमवार 2 अक्टूबर सुबह 10 बजे किसान क्रांति गेट (गाजीपुर बोर्डर) पर पहुंचेंगे. प्रत्येक वर्ष की तरह भाकियू किसान क्रांति गेट पर हवन करेगी. दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी है.