नई दिल्ली: लोकतंत्र के इस महापर्व में राजनीतिक पार्टियों का एक छोटे से छोटा कार्यकर्ता भी भागीदार बनना चाहता है. नरेंद्र मोदी को एक बार फिर पीएम बनाने के लिए बुलेट रानी के नाम से मशहूर तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी मांडा अपने अभी तक के अंतिम पड़ाव यानी दिल्ली पहुंच गईं.
राजलक्ष्मी ने इसी साल 15 जनवरी को कर्नाटक के बेंगलुरु से 25 साथियों के साथ बुलेट यात्रा की शुरुआत की थी. इस दौरान वो 10 राज्यों से 15000 किलोमीटर की बुलेट यात्रा कर रविवार को दिल्ली पहुंचीं. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और दूसरे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इंडिया गेट पर जाकर उनका स्वागत किया. बाद में उन्हें पार्टी कार्यालय भी लाया गया.
ये हैं 'बुलेट रानी': कमर से खींच दिया था ट्रक, मोदी को PM बनाने के लिए 15000 KM की यात्रा कर डाली ईटीवी भारत से बातचीत में बुलेट रानी राजलक्ष्मी ने कहा कि उनका एक ही मकसद है मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना. इस पूरी यात्रा के दौरान उनकी टीम ने दिल से मोदी फिर से मोदी का नारा भी दिया. उन्होंने कहा कि मोदी के समर्थन में ही वो अपनी पूरी यात्रा के दौरान लोगों से वोट देने की अपील करती रहीं.
इतने लंबे सफर में परेशानियों को लेकर उन्होंने कहा, छोटी मोटी परेशानी तो होती रहती है लेकिन उनका लक्ष्य बिल्कुल साफ था. इसलिए वह जिस मकसद से यात्रा के लिए निकली थी वह पूरा होता गया और उन्हें खुशी महसूस हो रही है कि फिलहाल वह अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंच चुकी हैं.
ये हैं 'बुलेट रानी': कमर से खींच दिया था ट्रक, मोदी को PM बनाने के लिए 15000 KM की यात्रा कर डाली उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'महिला सशक्तिकरण को लेकर मोदी सरकार ने जितना काम किया, उतना आज तक किसी ने नहीं किया. उनकी यात्रा दर्शाती है कि युवाओं में महिलाओं में मोदी के प्रति कितना उत्साह है. स्वच्छता के माध्यम से लोग स्वयं आगे बढ़कर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री को दोबारा देश की बागडोर सौंपने के लिए आगे आए उन्हें देखकर अच्छा लगा.
बिना बीजेपी से जुड़ कर रही हैं ये काम
राजलक्ष्मी ने बताया वो बीजेपी में शामिल नहीं हुई हैं वह एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. इसी सोच के साथ समाज में काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली ने उन्हें बहुत प्रभावित किया. इसीलिए वह इस मुहिम के तहत बीजेपी की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा रही हैं साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा चुनाव से पहले ही शुरू किया था.
कितने राज्यों की कर चुकीं है यात्रा
राजलक्ष्मी जिन 10 राज्यों से बुलेट यात्रा कर दिल्ली आई हैं. उनमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली शामिल हैं. उनकी यह यात्रा कुल 172 जिलों से होकर गुजरी. उनकी टीम में उनके अलावा मदन कुमार समेत 25 लोग शामिल हैं. बता दें कि राजलक्ष्मी कमर में बेल्ट बांधकर लोडर ट्रक खींचने का कारनामा भोपाल में कर चुकी हैं. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज है.