दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

RGSSH: कोरोना मरीजों को भर्ती होने पर बकेट और डिस्चार्ज होने पर दिया जाता है गुलदस्ता

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कोरोना के इलाज के दौरान कई मिशाल कायम किए हैं. दरअसल अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए उन्हें जरूरतों का सामान दिया जाता है. साथ ही अकेलापन महसूस ने हो इसके लिए गेम और टीवी की व्यवस्था की गई है.

Rajiv Gandhi Super Specialty Hospital duing good work for corona patients
राजीव गांधी अस्पताल

By

Published : Aug 29, 2020, 7:36 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना काल में एक तरफ जहां राजधानी के सरकारी अस्पतालों के बदहाली की कहानियां सुर्खियां बन रही थीं, वहीं दिल्ली सरकार का एक अस्पताल ऐसा भी था जो पेशेंट केयर की दिशा में एक नई लकीर खिंच रहा था. ये अस्पताल कोई और नहीं बल्कि तहीरपुर स्थित राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है.

RGSSH में कोरोना मरीजों को मिलती है खास सुविधा

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने कोरोना के इलाज में कई मिशाल कायम किए हैं. उदाहरण के तौर पर जब अन्य बड़े और नामी सरकारी अस्पतालों में मरीजों का मृत्यु दर 80 प्रतिशत तक जा रहा था, तब इस अस्पताल में यह दर केवल 6 प्रतिशत था.

मरीजों को दिया जाता है जरुरत का सामान

जब अन्य अस्पतालों में अव्यवस्था की खबरें आ रही थीं, तब इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए उन्हें एक बाल्टी, मग, बेडशीट, तौलिया, टूथ ब्रश, पेस्ट और साबुन जैसे जरूरत का सामान दिया जा रहा था, जो अब भी जारी है. ताकि अस्पताल में रहने के दौरान मरीज को किसी भी तरह की परेशानी न हो.

गुलदस्ता देकर किया जाता है विदा

अस्पताल में रहने के दौरान मरीज अपनों से दूर रह कर अकेलापन महसूस न करे, इसके लिए अस्पताल में वीडियो कॉलिंग की सुविधा है. मरीज अकेले कमरे में पड़ा पड़ा बोर न हो जाए, इसलिए कैरमबोर्ड, शतरंज, लूडो जैसे खेलने की सुविधा भी है. इसके अलावा जब मरीज 11 वें दिन अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जाता है, तब उसे अस्पताल से फूलों का गुलदस्ता देकर विदा किया जाता है. सबसे खास बात ये है कि इसमें अस्पताल का एक भी पैसा खर्च नहीं किया जाता है. अस्पताल से जो लोग डिस्चार्ज होकर गए हैं और वे अस्पताल या मरीजों के लिए कुछ करना चाहते हैं. ये सब उनके द्वारा दिए गए डोनेशन से होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details