दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

G20 Summit: दिल्ली में बारिश कर रही विदेशी मेहमानों का स्वागत, मौसम हुआ खुशनुमा - दिल्ली मौसम जानकारी

जी20 शिखर सम्मेलन के बीच दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.

बारिश कर रही विदेशी मेहमानों का स्वागत
बारिश कर रही विदेशी मेहमानों का स्वागत

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 9, 2023, 6:30 PM IST

बारिश कर रही विदेशी मेहमानों का स्वागत

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन चल रहा है, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेने पहुंच चुके हैं. इसके मद्देनजर राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया है.वहीं,कार्यक्रम शुरू होने से पहले एक तरफ जहां प्रधानमंत्री मोदी ने सभी विदेशी मेहमानों का भारत मंडपम में स्वागत किया. वहीं, दूसरी तरफ विदेशी मेहमानों का स्वागत मौसम भी करता हुआ नजर आया.

दरअसल. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में लगातार उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. लोग काफी परेशान थे. लेकिन शनिवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला और जी20 सम्मेलन के बीच बूंदाबांदी होने लगी. राजधानी में शनिवार सुबह तड़के करीब 4 बजे हल्की बूंदाबादी हुई. उसके बाद पूरी तरह से मौसम सुहावना हो गया. हालांकि, आसमान में काले-काले बादल अभी भी छाए हुए हैं.

दोपहर करीब तीन बजे के बाद बाद दक्षिण दिल्ली समेत कई इलाकों में रिमझिम बारिश देखने को मिली. वसंत विहार इलाके में सड़कें पूरी तरह से खाली नजर आई. लेकिन, लोग मौसम का आनंद उठाते हुए नजर आए. राजधानी में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा पूरी दिल्ली में ठंडी-ठंडी हवाएं भी चल रही है.

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने जी20 समिट को लेकर अलग से वेबसाइट पर स्पेशल पेज तैयार किया है, जिस पर लगातार विशेष बुलेटिन जारी किया जा रहा है. राजधानी में आज अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit 2023: हुमायूं और सफदरजंग का मकबरा देखने पहुंचे विदेशी मेहमान, इतिहास से हुए रूबरू
  2. G20 Summit: यमुना खादर में उड़ता दिखा लाल रंग का उपकरण, ..तो पटेल नगर में नजर आया ड्रोन, दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details