नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हुई है. बारिश के कारण आईएसबीटी स्थित सड़कों पर गाड़ियां रुक रुक कर चलती नजर आई. भारतीय मौसम विभाग ने भी आज राष्ट्रीय राजधानी के अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश - भारतीय मौसम विभाग
राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज हल्की बारिश हुई है. बारिश के कारण आईएसबीटी स्थित सड़कों पर गाड़ियां रुक रुक कर चलती नजर आई.
दिल्ली में बारिश
मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ बना है. इसका सीधा असर भारत के हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में पर पड़ रहा है. ऐसे में आज दिल्ली-यूपी समेत कुछ अन्य राज्यों में बारिश हो सकती है.