नई दिल्ली: दीपावली और छठ महापर्व पर घर जाने वालों को राहत देने के लिए उत्तर रेलवे ने पांच ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है. चार ट्रेनें आनंद विहार और एक ट्रेन नई दिल्ली से चलाई जाएगी. ये ट्रेनें जयनगर, जोगबनी, गोरखपुर, सहरसा और दरभंगा के लिए चलेंगी. इन ट्रेनों के संचालन से त्योहार पर घर जाने के लिए आरक्षित टिकट तलाश रहे लाखों यात्रियों को राहत मिली है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन नंबर 04060 व 04059 आनंद विहार टर्मिनल से जयनगर के बीच 7 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चलेगी. यह ट्रेन कुल 14 फेरे लगाएगी. प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 10:30 बजे बन कर चलेगी. मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी होते हुए अगले दिन दोपहर 3:15 पर जयनगर पहुंचेगी. यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार और शनिवार को शाम 5:00 बजे जयनगर से आनंद विहार के लिए निकलेगी और अगले दिन शाम 7:55 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04488 व 04487 आनंद विहार टर्मिनल से गोरखपुर के बीच 4 नवंबर से 26 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन फुल 8 फेरे लगाएगी. आनंद विहार रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन हर शनिवार रात 11:15 बजे आनंद विहार से चलेगी और गाजियाबाद मुरादाबाद चंदौसी बरेली सीतापुर गोंडा बस्ती के रास्ते दोपहर 2:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. हर रविवार को गोरखपुर से यह ट्रेन शाम 5:25 बजे आनंद विहार के लिए निकलेगी और अगले दिन सुबह 10:40 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 04010 व 04009 आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के बीच 7 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी. यह ट्रेन कल 8 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार रात 11:45 बजे चलेगी. गाजियाबाद मुरादाबाद चंदौसी बरेली सीतापुर गोंडा बस्ती गोरखपुर देवरिया सिवान छपरा सोनपुर हाजीपुर शाहपुर पटोरी बरौनी बेगूसराय खगड़िया नवगछिया कटिहार पूर्णिया अररिया कोर्ट अररिया होते हुए दूसरे दिन तड़के 5:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. हर बृहस्पतिवार को यह ट्रेन जोगबनी से सुबह 9:00 बजे चलेगी. शनिवार शाम 4:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.
ट्रेन नंबर 01664 व 01663 आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच 14 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन 16 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक चलेगी. आनंद विहार से हर सोमवार को चलेगी और सहरसा से मंगलवार को चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से रात 11:00 बजे चलेगी. हापुड़ मुरादाबाद बरेली हरदोई लखनऊ गोरखपुर जंक्शन देवरिया सदर सिवान छपरा हाजीपुर मुजफ्फरपुर समस्तीपुर दलसिंहसराय बरौनी जंक्शन बेगूसराय खगड़िया जंक्शन बख्तियारपुर होते हुए सुबह 11:20 बजे सहरसा जंक्शन पहुंचेगी. सहरसा जंक्शन से यहां ट्रेन दोपहर 2:30 बजे आनंद विहार के लिए चलेगी जो अगले दिन दोपहर 1:55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.