नई दिल्ली: रेलवे भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार भोला यादव और हृदयानंद चौधरी को आज दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज दोनों की सीबीआई हिरासत खत्म हो रही है।
कोर्ट ने 2 अगस्त को दोनों को आज तक की सीबीआई हिरासत में भेजा था।
27 जुलाई को कोर्ट ने भोला यादव और ह्रदयानंद को 2 अगस्त तक की सीबीआई हिरासत में भेजा था। भोला यादव 2004 से 2009 तक लालू यादव के ओएसडी रहे थे। रेलवे भर्ती घोटाला लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। भोला यादव को ही इस घोटाले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते नौकरी के बदले जमीन देने के लिए कहा जाता था। नौकरी के बदले जमीन देने के काम को अंजाम देने का काम भोला यादव को सौंपा गया था।(Railway Recruitment Scam)