दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'फानी' को लेकर सतर्क प्रशासन: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द

चक्रवाती तूफान फानी के चलते रेलवे ने दिल्ली समेत कई रूट की गाड़ियों को निरस्त किया है.

'फानी' को लेकर सतर्क प्रशासन: रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द

By

Published : May 3, 2019, 8:31 AM IST

Updated : May 3, 2019, 2:45 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान फानी को लेकर सरकार और प्रशासन ने कमर कस ली है. चक्रवाती तूफान फानी के खतरे को देखते हुए उत्तर रेलवे ने अगले कुछ दिनों तक दक्षिण और दक्षिण पूर्वी भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया है.

इस सूची में भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस जैसी गाड़ियां शामिल हैं. अभी तक की जानकारी में 2 मई के बाद 3 और 4 मई की गाड़ियां रद्द की गई हैं.

रेल यात्रियों को होगी दिक्कत

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कुछ हिस्सों में रेल परिचालन बंद किया गया है.

ऐसे में अगले कुछ दिन दिल्ली और आसपास के इलाके से भुवनेश्वर और पुरी की तरफ जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

इन गाड़ियों को किया गया रद्द

जनसंपर्क अधिकारी दीपक ने बताया कि जिन गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है, उनमें दिल्ली और आसपास के इलाके से भुवनेश्वर और पुरी की ओर जाने वाली गाड़ियां शामिल हैं.

3 मई को रद्द होने वाली गाड़ियां

  • संख्या 22823, भुवनेश्वर से नई दिल्ली
  • राजधानी एक्सप्रेस, 12875/76
  • नीलांचल एक्सप्रेस, 12801/02
  • पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 18477/78
  • उत्कल एक्सप्रेस, 12820
  • संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
  • समता सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 12808

वहीं, इससे अलग 4 मई को भुवनेश्वर-नई दिल्ली, राजधानी एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली नंदनकानन एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है.

Last Updated : May 3, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details