नई दिल्ली: पुरानी दिल्ली मे CAA और NRC के विरोध मे जारी हस्ताक्षर अभियान मे राहुल नाम के एक युवक ने इस कानून के खिलाफ न सिर्फ हस्ताक्षर किया बल्कि फ्लेक्स पर मौलवी और पंडित की हाथ पकड़े हुए तस्वीर बनाकर हिन्दू मुस्लिम भाईचारे के संदेश भी दिया.
हिन्दू-मुस्लिम एकता पर राहुल का समाज को संदेश, CAA पर बोले- ये कानून ठीक नहीं - CAA Protest
राहुल का कहना हैैं कि NRC सिर्फ एक समूदाय को प्रभावित नही करेगा, बल्कि जिस तरह पूरा देश नोटबंदी के ज़माने में लाइन में लगा था NRC के लागू होने पर एक बार फिर पूरा देश लाइन में लगेगा.
NRC के विरोध हिन्दू मुस्लिम एकता पर राहुल ने दिया समाज को संदेश
ईटीवी भारत से बात करते हुए राहुल ने कहा कि NRC सिर्फ एक समूदाय को प्रभावित नही करेगा बल्कि जिस तरह पूरा देश नोटबंदी के ज़माने में लाइन में लगा था NRC के लागू होने पर एक बार फिर पूरा देश लाइन में लगेगा.
ये कानून ठीक नहीं है
राहुल ने कहा कि ये तस्वीर मेने भाईचारे और एकता के लिए बनाई है कुछ राजनीतिक दल हिन्दू और मुसलमानो में नफरत फेला कर अपना राजनीतिक मसलह सिद्ध करना चाहते है जिन्हें रोकने का एक ही माध्यम है और वो एकता है.