नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार अपनी पहल से चौंका देते हैं. पहले भारत जोड़ो यात्रा, फिर ट्रक ड्राइवर के साथ सफर करते नजर आए. पिछले महीने उन्होंने हरियाणा के खेत में धान की रोपाई करती दर्जनों महिलाओं से मुलाकात की थी. इस दौरान उनको अपने घर बुलाकर उन्होंने भोजन भी करवाया. वहीं, कुछ महिलाओं ने चर्चा के दौरान राहुल गांधी से सब्जियों की बढ़ती कीमतों का जिक्र किया था. इसी कड़ी में मंगलवार को राहुल गांधी सुबह 4 बजे एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर पहुंचे, जहां पर सब्जी विक्रेताओं से मिलकर उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने सब्जियों के रेट पूछे.
राहुल गांधी को अपने बीच देखकर विक्रेता उत्साहित लगे. वे सबसे पहले डी ब्लॉक के हरी सब्जी बेचने वाले शेड में पहुंचे. वहां उन्होंने बिहार के रहने वाले तोरी विक्रेता मुकेश से उनका हाल जाना, फिर उन्होंने उनसे तोरी का रेट पूछा. इसके बाद राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि आप कहां के रहने वाले हैं. जिसका जवाब मुकेश ने दिया कि वह बेगूसराय का रहने वाला है. इसके बाद वह आगे बढ़े और अन्य विक्रेताओं से मुलाकात करते हुए टमाटर शेड की तरफ गए. वहां पर एसपीएम टमाटर फर्म पर रहने वाले श्रवण भगत से टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों के बारे में जानकारी ली.
1 अगस्त को सब्जी के रेट
सब्जी | प्रतिकिलो (रुपए में) |
तोरी | 50 |
शिमला मिर्च | 120 |
गोभी | 180 |
अदरक | 320 |
हरी मिर्च | 120 |
हरी धनिया | 160 |
टमाटर | 220 |