दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आजादपुर मंडी पहुंच राहुल गांधी ने पूछा तोरी और टमाटर के दाम, जाना व्यापारियों का हाल - vegetable price in delhi

आजकल देशभर में हरी सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. अधिकांश सब्जी सौ रुपये प्रतिकिलो से अधिक बिक रही है. मंगलवार को सब्जियों की कीमतें जानने कांग्रेस नेता राहुल गांधी एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने सब्जी विक्रेताओं से मिलकर स्थिति का जायजा लिया और उन लोगों का हाल जाना.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 1, 2023, 2:07 PM IST

Updated : Aug 1, 2023, 6:16 PM IST

राहुल गांधी ने पूछा तोरी और टमाटर के दाम

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कई बार अपनी पहल से चौंका देते हैं. पहले भारत जोड़ो यात्रा, फिर ट्रक ड्राइवर के साथ सफर करते नजर आए. पिछले महीने उन्होंने हरियाणा के खेत में धान की रोपाई करती दर्जनों महिलाओं से मुलाकात की थी. इस दौरान उनको अपने घर बुलाकर उन्होंने भोजन भी करवाया. वहीं, कुछ महिलाओं ने चर्चा के दौरान राहुल गांधी से सब्जियों की बढ़ती कीमतों का जिक्र किया था. इसी कड़ी में मंगलवार को राहुल गांधी सुबह 4 बजे एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी आजादपुर पहुंचे, जहां पर सब्जी विक्रेताओं से मिलकर उनका हालचाल जाना. इसके बाद उन्होंने सब्जियों के रेट पूछे.

राहुल गांधी को अपने बीच देखकर विक्रेता उत्साहित लगे. वे सबसे पहले डी ब्लॉक के हरी सब्जी बेचने वाले शेड में पहुंचे. वहां उन्होंने बिहार के रहने वाले तोरी विक्रेता मुकेश से उनका हाल जाना, फिर उन्होंने उनसे तोरी का रेट पूछा. इसके बाद राहुल गांधी ने उनसे पूछा कि आप कहां के रहने वाले हैं. जिसका जवाब मुकेश ने दिया कि वह बेगूसराय का रहने वाला है. इसके बाद वह आगे बढ़े और अन्य विक्रेताओं से मुलाकात करते हुए टमाटर शेड की तरफ गए. वहां पर एसपीएम टमाटर फर्म पर रहने वाले श्रवण भगत से टमाटर की बढ़ती हुई कीमतों के बारे में जानकारी ली.

ETV GFX

1 अगस्त को सब्जी के रेट

सब्जी प्रतिकिलो (रुपए में)
तोरी 50
शिमला मिर्च 120
गोभी 180
अदरक 320
हरी मिर्च 120
हरी धनिया 160
टमाटर 220

1 अगस्त को फलों के रेट

फल प्रतिकिलो (रुपए में)
सेव 150
आम 120
अमरूद 100
बबु घोषा 80
अनार 160
नासपति 80
मौसमी 80

भगत ने बताया कि शिमला सहित दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश की वजह से टमाटर के दामों में तेजी है. राहुल ने श्रवण भगत से उनका नाम पूछा और थोड़ी देर रुकने के बाद वे वहां से चले गए. बता दें, देशभर में बढ़ती महंगाई से आम और खास हर आदमी परेशान है. इस दशक में तो टमाटर और अदरक ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए हैं. एक तरफ टमाटर दो सौ रुपये पार कर चुका है, तो वहीं अदरक तीन सौ रुपये किलो बिक रहा है. ये दोनों ही चीजें हर सब्जी का स्वाद बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें :सुबह-सुबह आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचे राहुल गांधी, फल और सब्जी की बढ़ती कीमतों को लेकर की बात

Last Updated : Aug 1, 2023, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details