नई दिल्ली: दिल्ली में एक दिन के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं तीन दिन के बाद मतदान होना है. इसके लिए सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से अपने-अपने चुनाव प्रचार अभियान में सारी ताकत लगाते नजर आ रहे हैं.
दिल्ली चुनाव 2020: राहुल और प्रियंका गांधी कोंडली और हौज खास में करेंगे चुनावी रैली - राहुल गांधी
कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को दिल्ली के कोंडली और हौज काजी में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.
कोई भी दल प्रचार-प्रसार में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहती है. ऐसे में कांग्रेस कैसे पीछे रह सकती है. कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
वहीं आज यानि बुधवार को भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के कोंडली और हौज काजी में जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि मंगलवार को जंगपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भाजपा और आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला था.