दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्या होगा AAP-कांग्रेस का गठबंधन? राहुल गांधी आज लेंगे फैसला - delhi

एक महीने से जारी माथापच्ची अब फैसले पर पहुंच चुकी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए सोमवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहम बैठक बुलाई.

क्या होगा AAP-कांग्रेस का गठबंधन?

By

Published : Mar 25, 2019, 11:51 AM IST

नई दिल्ली:लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस ने अहम बैठक बुलाई. जानकारी के मुताबिक बैठक खत्म हो चुकी है. सोमवार शाम तक यह बात साफ हो जाएगी कि आम आदमी पार्टी के साथ कांग्रेस गठबंधन करेगी या नहीं.

तकरीबन एक महीने से जारी माथापच्ची अब फैसले पर पहुंच चुकी है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए सोमवार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहम बैठक बुलाई. उम्मीद जताई जा रही है कि आज इस पर अंतिम फैसला हो सकता है. इस बैठक में दिल्ली के तमाम बड़े नेता मौजूद थे. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित, तीनों कार्यकारी अध्यक्ष और दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको भी मौजूद रहे.

आज होगा AAP-कांग्रेस का गठबंधन?

यहां गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले भी राहुल गांधी दिल्ली में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने क्षेत्रीय नेताओं के बैठक कर चुके थे, तब शीला दीक्षित ने साफ तौर पर आम आदमी पार्टी संग गठबंधन से मना कर दिया था. लेकिन, कुछ वक्त बाद ही गठबंधन को लेकर पार्टी के अंदर बात शुरू हो गई थी क्योंकि कांग्रेस महासचिव और दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको ने कहा था कि राहुल गांधी फैसला कर सकते हैं कि भाजपा को दिल्ली शिकस्त देने और रोकने के लिए AAP से गठबंधन होगा या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details