दिल्ली

delhi

रेलवे: अचानक लाइन टूटने से 2 घंटे प्रभावित रहा दिल्ली-अम्बाला रूट

By

Published : Aug 18, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Aug 18, 2019, 3:18 PM IST

नरेला और सोनीपत स्टेशन के बीच ट्रेनों को बिजली पहुंचने वाले ओवर हेड वायर के ऊपर स्टेट ट्रांसमिशन लाइन टूट कर गिर गई. इसके चलते रूट पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई.

टूट गई स्टेट ट्रांसमिशन लाइन

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नरेला और हरियाणा के सोनीपत स्टेशन के बीच ट्रेनों को बिजली पहुंचाने वाले ओवर हेड वायर के ऊपर स्टेट ट्रांसमिशन लाइन टूट कर गिर गई. जिसकी वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसके चलते रूट पर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई.

टूट गई स्टेट ट्रांसमिशन लाइन
दरअसल, नरेला और सोनीपत रेलवे स्टेशन के बीच स्टेट गर्वनमेंट की हाई टेंशन ट्रांसमिशन लाइन गुजर रही है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे ट्रांसमिशन वायर टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया था. इससे रेलवे की ओवर हेड वायर भी टूट गई और दिल्ली आने वाली ट्रेनों को सप्लाई मिलना बंद हो गई और ट्रेनें रुक गईं.

Last Updated : Aug 18, 2019, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details